विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs SA T20I: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले घरेलू मैदान पर पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी थी

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात
IND vs SA T20 Series

Suryakumar Yadav Press Conference:  सूर्यकुमार यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल में मिली निराशाजनक हार को भुलाना काफी मुश्किल है लेकिन भारतीय कप्तान ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली करार दिया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले घरेलू मैदान पर पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी. सूर्यकुमार चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘विश्व कप की हार निराशाजनक थी और इसे भुला पाना काफी मुश्किल है लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी, हालांकि यह अलग प्रारूप में मिली थी.''

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम को निर्भीक क्रिकेट खेलने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है. मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं.''

सूर्यकुमार ने टीम संयोजन के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा, ‘‘संयोजन हमारे दिमाग में है. हम जानते हैं कि कल कौन पारी का आगाज करेगा और शायद हम आज अभ्यास सत्र के बाद ही अंतिम फैसला करें. हां, हमारे पास छठे गेंदबाज के काफी विकल्प हैं.'' कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं. बस खिलाड़ियों को एकजुट रखना होता है और यह ग्रुप काफी अच्छा है.''

IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सामने ये चुनौतियां, प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com