Sarfaraz Khan: इंंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जिसने भी नजारा देखा, वह भावुक हो गया. और यह नजारा था पहला टेस्ट खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अनिल कुंबले से टेस्ट कैप मिलने के बाद सीधा दौड़कर अपने पिता को गले लगाना. सभी ने टीवी कैमरे पर सरफराज (Sarfaraz Khan) और उनकी पत्नी को भावुक होते हुए देखा, लेकिन अगर ये पल पिता नौशाद खान के लिए यादगार बन गए, तो उसके लिए सूर्यकुमार यादव के शब्द जिम्मेदार रहे. इसका खुलासा खुद नौशाद खान ने किया. अगर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नहीं होते तो शायद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अनिल कुंबले से टेस्ट कैप लेते नहीं देख पाते.
यह भी पढ़ें:
इस स्पेशल रिकॉर्ड के सरफराज ने किया करियर का आगाज, भारतीय इतिहास के केवल दूसरे बल्लेबाज बने
LOL: कुछ ऐसे मीम कलाकारों ने बयां की सरफराज खान के पिता नौशाद की मनोदशा, देखिए और हंसते रहिए
नौशाद खान भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सरफराज की पत्नी के साथ निरंजन शाह स्टेडियम में मौजूद रहे. अपने बेटे को भारतीय कैप लेते हुए देखकर नौशाद की आंखों से आंसू निकल आए. सरफराज ने पदार्पण करते हुए 62 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. नौशाद हालांकि इस मैच के लिए यहां नहीं आने वाले थे और उनके यहां आने में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही. नौशाद ने मैच के इतर खुलासा किया कि सूर्यकुमार के संदेश ने उन्हें राजकोट आने के लिए मनाया.
उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी लगी थी, लेकिन सूर्या के संदेश से मेरा दिल पिघल गया.' नौशाद ने भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं, लेकिन विश्वास कीजिए जब मैंने टेस्ट पदार्पण किया (पिछले साल मार्च में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे.'
उन्होंने कहा, ‘और यह लम्हा बेहद खास था. यह लम्हे बार बार नहीं आते. इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ.' यह संदेश मिलने के बाद नौशाद ने राजकोट की यात्रा करने का इंतजाम किया. उन्होंने कहा, ‘सूर्या का यह संदेश मिलने के बाद मैं खुद को आने से नहीं रोक पाया. गोली खाई और बुधवार को यहां आ गया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं