
Suryakumar Sadav Hilarious Response: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. उन्होंने ब्लू टीम के लिए मुश्किल भरी परिस्थितियों में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 181 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो यहां भी उनका निराला अंदाज देखने को मिले. एक पत्रकार से जब जवाब सवाल के दौरान गलती से उनके नाम की जगह मोहम्मद सिराज का नाम निकल गया तो वह भी नहीं चुके और मजेदार अंदाज में उत्तर दिया. सूर्यकुमार यादव ने टपाक से जवाब देते हुए कहा, 'सिराज तो नहीं है यार. सिराज भाई तो खाना खा रहे हैं.' इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ वहां उपस्थित हर कोई हंसने लगता है.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव अपने टी20 करियर का 19वां अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. ब्लू टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 गेंदों का सामना किया. इस बीच 189.29 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 5 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले.
सूर्यकुमार यादव के वायरल वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
जमीन से जुड़ा हुआ बंदा है, जमीन से जुड़ा हुआ !!!!!!!!!!!!!!!
(53 रन 28 बॉल) सूर्या भाऊ
सूर्या दादा
बहुत सही जवाब
कभी कभी गलती हो जाता है
भारत को मिली जीत
बात करें मैच के बारे में तो अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 20 ओवरों में 134 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इस मुकाबले में ब्लू टीम को 47 रन से बड़ी जीत मिली.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, फिर भी भारतीय टीम में क्यों मिल रहा मौका? जानिए जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं