
- एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की
- ओमान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी और अच्छी पारियां खेलीं
- मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के आमिर कलीम के साथ गर्मजोशी से गले मिलाया
Surya Kumar Yadav shares a warm hug with Amir Kaleem: एशिया कप (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में ओमान को 21 रन से हरा दिया. ओमान (India vs Oman, 12th Match) इस मैच में हारी जरूर लेकिन उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. अगर कप्तान जतिंदर की पारी धीमी नहीं होती, तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था. वहीं, इस मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, ओमान ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और एक समय ऐसा लगा कि भारतीय टीम को ओमान की टीम हरा सकती है. ऐसे में जब मैच खत्म हुआ तो सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल के लिए बधाई दी और साथ ही पाकिस्तानी मूल के आमिर कलीम के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया. (Surya Kumar Yadav shares a warm hug with Amir Kaleem). हैडशेक विवाद के बाद सूर्या का पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को गले लगाया चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें कि आमिर कलीम पाकिस्तानी मूल के हैं और उनका जन्म कराची में हुआ है. सूर्या और आमिर कलीम के बीच की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. (India vs Oman, 12th Match). इतना ही नहीं, मैच के बाद सूर्या ने ओमान के खिलाड़ियों को टिप्स भी देते नजर आए हैं. (After snubbing Pakistan, India share warm hugs with Oman in Asia Cup)
𝘚𝘶𝘳𝘺𝘢 𝘋𝘢𝘥𝘢, 𝘦𝘬 𝘩𝘪 𝘥𝘪𝘭 𝘩𝘢𝘪𝘯, 𝘬𝘪𝘵𝘯𝘦 𝘣𝘢𝘢𝘳… 💙
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 19, 2025
Encouraging words from India's captain to Oman's heroes ✨
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #INDvOMAN pic.twitter.com/Mng5zOIrOH
मैच की बात करें तो 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के सलामी बल्लेबाजों कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 56 रन जोड़े. कप्तान जतिंदर 33 गेंद पर 32 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने.
इसके बाद आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. यह जोड़ी भारत के लिए खतरनाक दिथ रही थी, लेकिन हर्षित राणा ने कलीम को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. वह 46 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए.
हम्माद मिर्जा ने भी अर्धशतक लगाया. वह 33 गेंद पर 51 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. अर्शदीप ने विनायक शुक्ला को आउट कर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना 100वां विकेट लिया। ओमान ने 4 विकेट पर 167 रन बनाए और 21 रन से मैच हारी.
आमिर कलीम ने रचा इतिहास (Aamir Kaleem T20I World Record)
मैच में आमिर कलीम ने अपने टी20I का दूसरा अर्धशतक बनाया औऱ साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आमिर कलीम किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ 50 से अधिक रन बनाने वाले सबसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. इस समय आमिर कलीम की उम्र 43 साल 303 दिन है. साथ ही वह भारत के खिलाफ टी20I में दो विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
40 साल की उम्र के बाद टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (The oldest player to score more than 50 runs in T20 cricket after the age of 40)
43 वर्ष 330 दिन - आमिर कलीम (64) Vs भारत, अबू धाबी, 2025
40 वर्ष 260 दिन - मोहम्मद नबी (60) Vs श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
39 वर्ष 142 दिन - टी दिलशान (75*) Vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2016
T20I में भारत के खिलाफ दो विकेट और अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
ड्वेन ब्रावो, वेस्टइंडीज
शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया
दाशुन शनाका, श्रीलंका
आमिर कलीम, ओमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं