
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर किया. शेयर की गई क्लिप में उन्हें डंबल्स के साथ जिम करते देखा जा सकता है. दरअसल वीडियो को दिलचस्प बनाने वाला और कोई नहीं बल्कि उनका छोटा बेटा रियो था, जो अपने पिता के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहा था.
रैना वीडियो में अपने बेटे को अलग-अलग एक्सरसाइज सिखाने की कोशिश कर रहे हैं और छोटा लड़का भी सीखने की पूरी कोशिश करता हूए दिखाई दे रहा है. इस शानदार वीडियो पर नेटिजंस ने भी जमकर प्यार लुटाया है. बहुत सारे लोगों ने इमोजी शेयर किए हैं जिसमें इन दोनों के लिए उनके फैंस ने अपना प्यार दिखाया है.
गौरतलब है कि रैना ने पिछले हफ्ते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले ही 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इस साल सितंबर में उन्होंने क्रिकेट के अन्य सभी प्रारूपों के लिए भी ना खेलने फैसला किया. रैना ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की.
रैना के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा 15 अगस्त 2020 को किया था, जब एमएस धोनी ने क्रिकेट के उच्चतम स्तर से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 35 वर्षीय रैना उन कुछ लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन प्रारूपों में शतक बनाए हैं. उन्होंने लगभग 8000 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं