विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

टी-20 में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने सुरेश रैना

टी-20 में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने सुरेश रैना
नई दिल्ली:

सुरेश रैना ट्वेंटी-20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। रैना ने यह उपलब्धि चैंपियन्स लीग टी-20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ अपनी 90 रन की पारी के दौरान हासिल की।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर अब 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने कुल 4051 रन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से बनाए हैं। वह किसी एक टीम की तरफ से 4000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

टी-20 में 5000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (6551), ब्रैड हाज (6085), डेविड हस्सी (5785), ब्रैंडन मैकुलम (5514), डेविड वार्नर (5216), ओवैश शाह (5096) और रैना शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, टी-20, सुरेश रैना के 5000 रन, Suresh Raina, 5000 Runs, T20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com