विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2014

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए सुरेश रैना को आराम

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए सुरेश रैना को आराम
फाइल फोटो
रांची:

श्रीलंका से शृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना को रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे के लिए आराम देने का फैसला किया है।

भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने पत्रकारों से कहा, रविवार के मैच में सुरेश रैना नहीं खेलेंगे। बांगड़ ने कहा, उन्हें आराम दिया गया है। उनके अलावा सभी चयन के लिए उपलब्ध हैं।

रैना के नहीं खेलने से भारत की टीम 13-सदस्यीय रह गई है और ऐसे में महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है।

बांगड़ ने कहा, जिन खिलाड़ियों को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है, उन्हें कल उतारा जा सकता है। सभी को मौके दिए जा रहे हैं। जाधव ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपने पहले मैच में 29 गेंद में 50 रन बनाए थे। उन्होंने शनिवार को नेट पर कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में काफी देर तक अभ्यास किया। वहीं, सीरीज में सर्वाधिक विकेट ले चुके उमेश यादव ने गेंदबाजी अभ्यास नहीं किया।

ऐसी संभावना है कि उनकी जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को उतारा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, केदार जाधव, उमेश यादव, विनय कुमार, Suresh Raina, India Vs Sri Lanka, India-Sri Lanka ODI Series