
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल मुंबई पुलिस ने रैना के ऊपर केस दर्ज किया है. मुंबई के ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में रैना को कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए पार्टी करने का दोषी पाया गया है. रैना के अलावा बॉलीवुड सिंगर बादशाह और कई लोग पकड़े गए हैं. रैना के ऊपर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हाल के समय में कोरोना के केस काफी बढ़े हैं जिसके चलते प्रोटोकॉल तैयार किया गया है, जिसके तहत लोगों को पार्टी करने की इजाजत नहीं है. लेकिन मुंबई के पब में कई सेलेब पार्टी करते नजर आए. इसकी सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने पब में छापा मारा जिसके बाद यह बात सामने आई है. महामारी ऐक्ट के तहत पार्टी में शामिल सभी लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो रैना को पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ दिया है. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के कारण महाराष्ट्र के बड़े शहरों में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी रैना और कुछ सेलेब देर रात पार्टी कर कोरोना की अनदेखी करते दिखे.
Police book 34 people including cricketer Suresh Raina & some other celebrities under Section 188, 269, 34 of IPC & provisions of NMDA after a raid at Dragonfly pub for keeping establishment open beyond permissible time limit & not following COVID norms: Mumbai Police
— ANI (@ANI) December 22, 2020
Aus Vs Ind: विराट कोहली द्वारा सीरीज छोड़ पैटरनिटी लीव लेने पर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इसी साल अगस्त में रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. रैना के साथ-साथ धोनी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. बता दें कि निजी कारणों की वजह से सुरेश रैना ने इस बार आईपीएल नहीं खेला था, रैना आईपीएल के शुरू होने से पहले अचानक वापस भारत लौट आए थे.
भारत लौटके आने के बाद कयास लगाए गए कि रैना और सीएसके टीम मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक नहीं है जिसके कारण वो भारत वापस लौट आए. हालांकि उस दौरान सुरेश रैना के रिश्तेदार की पंजाब में हत्या कर दी गई थी, जिसके कारण रैना अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल छोड़ वापस भारत लौट आए थे.
Ind vs Aus: गावस्कर का बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI में हो एक नहीं बल्कि 2 बदलाव
भारत आने के बाद रैना ने इस बारे में बात की और कहा था कि सीएसके टीम मैनेजमेंट के साथ उनका किसी तरह का मनमुटाव नहीं है उन्होंने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है. आईपीएल के दौरान रैना सीएसके के सपोर्ट में ट्वीट करते भी दिखे थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं