
- मोहम्मद रिजवान ने किया हैरान करने वाला रन आउट
- दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की रन आउट से बचने की कोशिश गई बेकार
- पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है पहला टेस्ट मैच
Pakistan vs South Africa, 1st Test: कराची में पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 14 साल के बाद दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के दौरे पर आई है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) 17 रन बनाकर रन आउट हुए. डेर डूसन को जिस तरह से रन आउट किया गया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल दक्षिण अफ्रीकी पारी के 16वें ओवर में फ़हीम अशरफ़ की गेंद पर डूसन में कवर पर शॉट खेलकर तेजी से रन चुराने की कोशिश की लेकिन गेंद तेजी से फील्डर बाबर आजम के पास गई, ऐसे में नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज डीन एल्गर ने रन लेने से मना कर दिया.
BAN vs WI: शाकिब अल हसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने
Van der Dussan is Run Out!!!!
— Rizwan Ahmad (@RizwanA60034556) January 26, 2021
Super Man Mohammad Rizwan with a Diving Effort;Rizwan u Beauty
South Africa after 16 Overs are 64/2
Scorecard;
Dean Elgar 31(49)*
Van der Dussan 17(30)#RizwanAhmadOfficial #PakvsSA pic.twitter.com/0ioICXVrUy
ऐसे में डूसन को वापस लौटकर भागना पड़ा. हालांकि आजम का थ्रो बेहद ही शानदार था लेकिन विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को ड्राइव मनारकर थ्रो पकड़नी पड़ी और फिर हवा में ही गेंद पकड़कर रिजवान ने स्टंप गिरा दी. मोहम्मद रिजवान के शानदार कोशिश के दम पर बल्लेबाज रन आउट हुआ. रिजवान के शानदार विकेटकीपिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. फैन्स लगातार वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं.
देखें Video
#PAKvsSA
— no love no tension (@adeelriaz1991) January 26, 2021
Great run out by Rizwanhttps://t.co/Oz7ZtFVzdx
हम्मद रिजवान के द्वारा किए गए इस शानदार रन आउट की तुलना धोनी (MS Dhoni) से हो रही है. धोनी भी अपनी विकेटकीपिंग के दौरान इसी तरह से रन आउट या फिर स्टंप किया करने में माहिर थे. ऐसे में रिजवान ने जबर्दस्त विकेटकीपिंग का नजारा दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया है.
Abu Dhabi T10 लीग 2021 शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और किस समय होंगे मुकाबले, खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन (XI)
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डूसन, क्विंटन डी कॉक (सी एंड डब्ल्यूके), टेम्बा बावुमा, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, कागिसिस रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टे
पाकिस्तान प्लेइंग XI
आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (c), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (wk), फहीम अशरफ, यासिर शाह, हसन अली, नौमान अली, शमीन अफरीदी
VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं