
ग्लेन मैक्सवेल को मिला मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जिसे हासिल करते हुए वो काफी खश दिखाई दिए| ये भी कहा कि एक नयी टीम के साथ जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है और मुझे यहाँ काफी समर्थन मिल रहा जिसकी वजह से मैं खुलकर अपना गेम खेल पा रहा| यहाँ काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुकाबले के दौरान सबसे काफ मदद मिलती है| आगे ये भी बताया कि इस पिच पर समय लेकर खेलने की ज़रुरत थी और मैंने वही किया| मुझे बैक अप समर्थन भी मिला जिसकी वजह से मैं लम्बा खेल पाया| हाँ दबाव आपके ऊपर होता है लेकिन दबाव में निखरना एक अच्छे टैलेंट की पहचान है| आगे ये भी कहा कि जबतक आप रन बनाते रहेंगे आपके चेहरे पर ख़ुशी दिखाई देती रहेगी|
मैच जीतकर बात करने आये बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि थकावट से ज्यादा मैं फिलहाल गर्व महसूस कर रहा हूँ| मुझे अपने सभी खिलाड़ियों पर काफ़ी भरोसा था कि वो अपना बेहतरीन खेल पेश करेंगे| हाँ हमने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर नही खड़ा किया था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उस लायक थी कि इस पिच पर उस स्कोर को डिफेंड कर सके| आगे कोहली ने कहा कि पहले तो बल्लेबाज़ी में मैक्सवेल ने एक छोर पकड़कर खेला जिसके कारण हम एक सम्मानजनक स्कोर था पहुँच सके और फिर बाद में गेंदबाज़ों ने खाकसार शाहबाज़ ने अपना काम किया| जाते-जाते कोहली ने बोला कि मैं अपनी ये दूसरी जीत से ज़्यादा भावुक नही होना चाहता हूँ क्योंकि अभी और भी काफ़ी मुकाबले बचे हुए हैं जिनमे हमारी टीम को बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल करना है|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आये हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि ये एक निराशाजनक प्रदर्शन है| हमरे गेंदबाजों ने कमाल का कम किया था लेकिन बल्लेबाज़ उसे पूरा नहीं कर पाए| मैक्सवेल ने उनकी ओर से समझ बूझ भरी पारी खेली और आखिरी गेंद तक टिके रहे जिसकी वजह से स्कोर बड़ा हो सका| ये भी कहा कि अंतिम के ओवरों में हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स खेले जिसकी वजह से हमने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया| ये पिच थोड़ा टफ थी लेकिन अगर हम अपने प्लान से खेलते तो नतीजा कुछ और होता| आगे कहा कि पहले बल्लेबाज़ी सही साबित हो सकती है लेकिन पिच कैसा खेलेगी ये हम और नहीं जानते|
149 रनों के स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आई कोहली की सेना ने शुरुआती ओवर से ही अपने जौहर दखाने शुरू कर दिए| हालाँकि मुकाबले में उनको आने के लिए 13.2 का इंतज़ार करना पड़ा| जब वॉर्नर का विकेट उनके हाथ लगा तब जैसे सभी खिलाड़ियों में जोश सा आ गया हो और फिर तो वो हुआ जिसको किसी नही सोचा नही था| शाहबाज़ अहमद ने एक ओवर में 3 बड़े विकेट को हसिल करते हुए मैच को अपनी टीम की ओर कर लिया| इसी बीच कोहली ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए बेहतरीन गेंदबाज़ बनाकर उभरे शाहबाज़ अहमद जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया| वहीँ उनका साथ देते हुए मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल के हाथ 2-2 विकेट आई तो काइल जेमीसन ने वॉर्नर का विकेट लेते हुए मैच को बना दिया|
लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर (54) ने अपना अर्धशतक लगाते हुए मनीष पांडे के साथ मिलकर 83 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को मैच में ला दिया| हालाँकि एक बड़ा हिट लगाने के प्रयास में वॉर्नर अपना विकेट काइल जेमीसन को थमा बैठे| जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई और 17वें ओवर में बेयरस्टो (12) तो समद बिना खाता खोले हुए पवेलियन की तरफ चलते बने उसके बाद मनीष (38) की पारी को समाप्त करते हुए शाहबाज़ अहमद ने मुकाबले को बैंगलोर की ओर मोड़ दिया| एक ही ओवर में गिरे इस तीन विकेट ने दबाव हैदराबाद पर ला दिया| जिसके बाद अंत में जेसन होल्डर (4) ने भी बाउंड्री हासिल करने के फ़िराक में अपना विकेट भी गंवा दिया| हालाँकि आख़िरी ओवर में राशिद खान (17) ने एक बाउंड्री लगाकर उम्मीद जगाया लेकिन फिर वो स्ट्राइक खुद के पास रखने के चक्कर में रन आउट हो गए और हैदराबाद की टीम 6 रनों से पीछे रह गई|
पिछली रात को मुंबई तो इस रात को बैंगलोर ने डिफेंड किया एक छोटा टोटल!! क्या कमाल का फाईट बैक देखने को मिल रहा है हमें!! बैंगलोर ने मचाया शोर!!! एक और!! एक और विकेट हासिल करते हुए दूसरी जीत दर्ज कर लिया| ओहो!!! क्या कमाल का मैच देखने को मिला| एक ओवर में ली गई तीन विकेट ने बैंगलोर को मुकाबले में बना दिया| शाहबाज़ अहमद की गेंदबाज़ी के दम पर कोहली की सेना ने हैदराबाद की टीम को 6 रनों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल कर लिया और पहले स्थान पर पहुँच गई| 150 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई हैदराबाद की शुरुआत सही नही रही| पहला झटका जल्दी ऋद्धिमान साहा (1) के रूप में लगा|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ बैंगलोर ने 6 रनों से जीत लिया है ये मुकाबला| क्या कमाल का फाईट बैक देखने को मिला कोहली एंड आर्मी द्वारा| आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट भी आता तो हैदराबाद के लिए मुश्किल था काम| मिड विकेट पर खेला, एक ही रन मिला और बैंगलोर जीत के जश्न में डूब गई|
19.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट हैदराबाद का गिरता हुआ| कमाल का कम बैक बैंगलोर के लिए| अब 1 गेंद पर 8 रनों की दरकार| एक और अहम समय पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल की| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर अपर कट लगाने गए| हवा में मारा जिसे पॉइंट फील्डर ने पीछे की तरफ भागते हुए एक आसान सा कैच पकड़ लिया| बैंगलोर गेम में ऊपर|
19.4 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! महत्वपूर्ण विकेट राशिद खान के रूप में हासिल हुई| 2 गेंद 7 रन की दरकार| अब स्ट्राइक पर होगा एक नया बल्लेबाज़| क्या राशिद ने ग़लती कर दी यहाँ पर| जी हाँ!! दूसरे रन लेने के चक्कर में हुए रन आउट जो कभी था ही नहीं| ये दूसरा रन यहाँ पर नहीं था लेकिन उसके लिए गए बल्लेबाज़| ओह!! ये तो शॉट रन भी था, यानी अब 2 गेंद 8 रन|
19.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! फ्री हिट पर बच गए| धीमी गति से डाली गई बाउंसर जिसे मार नहीं पाए बल्लेबाज़| 3 गेंद 8 रनों की दरकार|
19.3 ओवर (5 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट!! इस गेंद पर आये 5 रन| 4 गेंद 8 रनों की दरकार| फाइन लेग पर उसे लेकर घूम गए और चौका हासिल कर लिया|
19.2 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस गेंद लेकिन फायदा नहीं उठा पाए| 4 गेंद 13 रनों की दरकार!! लेग साइड पर खेला जहाँ से दो रन हासिल कर लिया|
19.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर सिंगल आया| 5 गेंद 15 रन!! फाइन लेग पर गई थी जहाँ से सिंगल भाग लिया|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! 6 गेंदों पर 16 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को आगे आकर मरने गए थे राशिद लेकिन संपर्क सही नहीं हो पाया|
18.5 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला| बड़ी बाउंड्री है, जब तक फील्डर उसे कट करते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
18.4 ओवर (2 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे हासिल भी कर लिया|
18.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट हैदराबाद का गिरता हुआ| कमाल का कम बैक बैंगलोर के लिए| खतरनाक होल्डर भी लौट गए पवेलियन| एक बड़ी विकेट इस मौके पर फील्डिंग टीम के लिए| लेंथ बॉल थी जिसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मारा| बल्ले पर तो आई लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| सीमा रेखा के आगे खड़े फील्डर डेनियल ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 130/7 हैदराबाद| 9 गेंद 20 रनों की दरकार|
18.2 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहली ही गेंद पर आया मैक्सिमम!! अब 11 गेंद पर 21 रनों की दरकार| राशिद ने अपनी पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाते हुए टीम को मुकाबले में एक बार फिर से ला दिया है|
राशिद खान अगले बल्लेबाज़| 12 गेंदों पर 27 रनों की दरकार| मुकाबला अब पूरी तरह से बैंगलोर की झुक गया है...
17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर ने लगभग मैच को अपनी ओर कर लिया| हैदराबाद को लगता हुआ एक और झटका| विजय शंकर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| फुल टॉस डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद विराट कोहली जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए भागकर कैच को पकड़ा| 123/6 हैदराबाद|
17.5 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
17.4 ओवर (2 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नही उठा सके होल्डर| फुल टॉस डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
17.4 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी जेसन होल्डर के लिए| ऐसे समय पर ये डिलेवरी सही नही| बीमर डाल बैठे यहाँ पर हर्षल जिसके कारण अम्पायर ने नो बॉल करार दिया|
17.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से ऑफ़ साइड पर गेंद को कट किया और सिंगल हासिल किया|
17.2 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका!! चूक गए पॉइंट फील्डर!! सिराज से हुई एक बड़ी चूक!! अगर रुक कर थ्रो करते तो ज्यादा बेहतर मौका बन सकता था| बल्लेबाज़ उस दौरान फ्रेम में भी नहीं थे| एक बड़ा मौका गंवा बैठे फील्डर| ऑफ़ स्टम्प पर मारकर गेंद को रन के लिए भाग खड़े हुए थे होल्डर|
17.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
16.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक ही ओवर में तीन विकेट!! मुकाबला अब यहाँ से फील्डिंग टीम की ओर घूमता हुआ| शाहबाज़ अहमद ने एक ही ओवर में मुकाबले को पलटकर रख दिया| हैदराबाद बैकफुट पर जाती हुई| अब्दुल समद बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| शाहबाज़ अहमद ने किया अपना तीसरा शिकार| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने गए| टर्न हुई गेंद और बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद सीधे हवा में गई| मिड ऑफ पर भागकर गेंदबाज़ ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा कैच| 116/5 हैदराबाद|
16.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
16.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग पर खेला और सिंगल हासिल हुआ|
16.3 ओवर (0 रन) हैट्रिक नहीं हो पायी| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट!!! मुकाबला पलटता हुआ| शाहबाज़ मुकाबले को बैंगलोर की तरफ मोड़ते हुए| सेट बल्लेबाज़ मनीष पांडे 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| घूमती हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने गंवाया अपना विकेट| टर्न होती गेंद पर आगे आकर बड़े शॉट के लिए गए| टर्न हुई गेंद जो बल्ले के बाहरी हिस्से को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की तरफ गई जहाँ उन्होंने कोई ग़लती नहीं की| अब मुकाबला खुल सा गया है| 115/4 हैदराबाद|
अब्दुल समद बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगा काफ़ी बड़ा झटका| जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शाहबाज़ अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला चाहते थे| बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई नही और मिड ऑन की ओर हवा में गई| एबी डिविलियर्स ने खुद ही कॉल करते हुए भगाकर आये और पकड़ा शानदार कैच| 115/3 हैदराबाद|
टाइम आउट का हुआ समय!!! इस दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर और कोच ट्रेवर बेलिस क्रीज़ पर बल्लेबाजों से बात करने आते हुए दिखे| 24 गेंदों पर 35 रनों की दरकार है| देखने में ये आसान है लेकिन पिच जिस तरह से हरकत कर रही उसे देखते हुए एक सेट बल्लेबाज़ को अंतिम तक खेलना ही होगा| मनीष पांडे पर होगी काफी बड़ी ज़िम्मेदारी| कोहली के लिए कौन होगा तुरुप का इक्का?
15.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाते हुए सिंगल लिया| यहाँ से हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 35 रनों की दरकार|
15.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
15.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पंच किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
15.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|
15.2 ओवर (3 रन) मिड विकेट से दो रन हासिल हुए| ओह!!! ये क्या!! एक ओवर थ्रो हुआ नॉन स्ट्राइकर एंड पर जिसकी वजह से तीसरा रन भी मिल गया| मिड विकेट से जो थ्रो आया उसे गेंदबाज़ी छोर पर कोहली कलेक्ट नहीं कर पाए और कवर्स की तरफ चली गई थी गेंद जहाँ से एक अतिरिक्त रन लेने का मौका बन गया था|
15.1 ओवर (0 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ बैंगलोर ने हैदराबाद को 6 रनों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर अपना कब्ज़ा कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात लीग के 7वें मैच के साथ जहाँ राजस्थान के सामने होगी दिल्ली की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...