विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2021

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

9.5 ओवर (6 रन) छक्का! वाह जी वाह!! ये है कमाल लाजवाब शॉट!! केन विलियमसन अपना क्लास दिखाते हुए| बैकफुट सिक्स लॉन्ग ऑफ़ की ओर, फील्डर का भरसक प्रयास लेकिन बॉल तक नहीं पहुँच पाए और छह रन मिल गया|

9.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

9.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल कवर्स की दिशा में खेला| कोई रन नहीं

9.2 ओवर (1 रन) पंच किया बैकफुट से गेंद को जहाँ से गैप हासिल नहीं हो पाया|

9.1 ओवर (0 रन) पंच किया बैकफुट से गेंद को जहाँ से गैप हासिल नहीं हो पाया|

8.6 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

8.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल लेग साइड की ओर गई, एक रन मिला|

8.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को स्वीप करते हुए एक रन निकाला|

8.3 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

8.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ़ पर बॉल को खेला और रन हासिल किया| 75/1 हैदराबाद|

7.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन पर गेंद को पुश किया लेकिन रन नहीं मिल पाया|

7.3 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! इस बार कवर्स की दिशा में बॉल को केन ने पंच किया, फील्डर जबतक बॉल पर आते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

7.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया एक बड़ा गैप था वहां पर जिसकी वजह से दो रन मिल गए|

7.1 ओवर (1 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प की गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ एक रन के लिए|

6.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट किया, बॉल टप्पा खाती हुई शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

6.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

टाइम आउट का हुआ समय!!! पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 63/1 हैदराबाद, लक्ष्य से अभी भी 102 रन पीछे| एक बेहतरीन शुरुआत इस रन चेज़ में देखने को मिली जहाँ राजस्थान के गेंदबाज़ों द्वारा काफी दिशाहीन गेंदबाजी देखने को मिली है| अब देखना ये है कि क्या इस ब्रेक के बाद वो वापसी कर पाएंगे?

5.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

5.5 ओवर (0 रन) कट किया लेकिन सीधा फील्डर के पास, कोई रन नहीं मिल पायेगा|

5.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मिसफील्ड यहाँ पर देखने को मिला| केन विलियमसन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला| फील्डर गेंद को पकड़ने गए और डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके नीचे से निकल गई, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.1 ओवर (0 रन) आउट! स्टम्प!! जिस ब्रेक थ्रू की दरकार बल्लेबाज़ी टीम को थी वो यहाँ पर मिलती हुई| महिपाल ने अपनी पहली ही गेंद पर टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई| बड़ा शॉट लगाने के लिए आगे आये थे साहा लेकिन गेंद की टर्न से चकमा खा गए, कीपर ने बॉल को लपका और बिजली की रफ़्तार से स्टम्प कर दिया| अब यहाँ से राजस्थान वापसी करने का देखेगी| 57/1 हैदराबाद|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com