विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई डबल विकेट ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट शशांक सिंह बोल्ड टी नटराजन| एक ही ओवर में दो सफलताएं नटराजन द्वारा हासिल हुई| बड़ी विकेट नारेन के रूप में हासिल की, जिस काम के लिए कोलकाता ने उनको भेजा था उसमें असफल रहे| चोट के बाद बेहतरीन वापसी नटराजन द्वारा| यॉर्कर डालने का प्रयास, लो फुल टॉस रही गेंद, स्लाइस किया उसे पॉइंट की तरफ लेकिन हवा में चली गई बॉल सीधा फील्डर की ओर जहाँ से एक अच्छा कैच पकड़ा गया| एक ही ओवर में मुकाबला पूरी तरह से बदलता हुआ| 31/3 कोलकाता| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: WICKET! Sunil Narine c Shashank Singh b T Natarajan 6 (2b, 0x4, 1x6). KKR 31/3 (4.3 Ov). CRR: 6.89

4.2 ओवर (6 रन) छक्का! नारेन आये और छाए!! अपने अंदाज़ में शुरुआत की है| लेंथ गेंद पर रूम बनाया अपने लिए, बल्ले पर ठीक तरह से आई बॉल और सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| छह रन मिले| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: It's a SIX! Sunil Narine hits T Natarajan. KKR 31/2 (4.2 Ov). CRR: 7.15

सुनील नारेन अगले बल्लेबाज़...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! अब दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौट गए| वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टी नटराजन के हाथ लगी पहली ही गेंद पर सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं सके और आउटस्विंग के लिए खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई बल्लेबाज़ उसे ड्राइव करने गए| गेंद और बल्ले के बीच में गैप बना और बॉल सीधे बल्ले को बीट करती हुई मिडिल स्टंप्स को जा लगी| 25/2 कोलकाता| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: WICKET! Venkatesh Iyer b T Natarajan 6 (13b, 1x4, 0x6). KKR 25/2 (4.1 Ov). CRR: 6

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

3.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट शॉट खेलना चाहते थे| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर को बीट करती हुई स्विंग होकर स्लिप की ओर गई जहाँ से फील्डर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया| गेंद हाथ को लगकर लेग साइड की ओर गई, बल्लेबाजों ने सिंगल ले लिया|

3.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! बाउंसर डाली गई गेंद को जगह बनाकर अपर खेलने गए| गेंद बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर स्लिप फील्डर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: Shreyas Iyer hits Marco Jansen for a 4! KKR 23/1 (3.2 Ov). CRR: 6.9

3.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|

2.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई, रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन साथी खिलाड़ी ने मना किया|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ओर मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के बाँए ओर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: Venkatesh Iyer hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! KKR 19/1 (2.2 Ov). CRR: 8.14

2.1 ओवर (3 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद, फील्डर उसके पेचे गए लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.5 ओवर (0 रन) इस बार रूम बनाकर मारने गए गेंद को लेकिन स्विंग से पूरी तरह से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|

1.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| बाल बाल बचे वेंकटेश यहाँ पर|

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खोला अपना खाता| मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला, तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

श्रेयस अय्यर अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! मार्को येन्सन के हाथ लगी पहली सफ़लता| एरोन फिंच 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से पूरन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 11/1 कोलकाता| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: WICKET! Aaron Finch c Nicholas Pooran b Marco Jansen 7 (5b, 0x4, 1x6). KKR 11/1 (1.2 Ov). CRR: 8.25

1.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के मार्को येन्सन आए...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला बड़ा शॉट यहाँ पर फिंच के बल्ले से आता हुआ!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़  द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल के लाइन के पीछे बल्ला लाए, और गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला छा रन| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: It's a SIX! Aaron Finch hits Bhuvneshwar Kumar. KKR 9/0 (0.5 Ov). CRR: 10.8

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.3 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर की ओर गई, कीपर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन लिया|

0.2 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, एक रन मिल गया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहले रन!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर के कन्धों पर होगा, वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैकसन, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती

टॉस गंवाकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मैं पहले बल्लेबाजी करके खुश हूँ। आगे अय्यर ने बोला कि आज के मैच में कुछ बदलाव किये गए हैं| फिंच, अमन खान और शेल्डन जैक्सन टीम में शामिल हुए हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| यहाँ एक अच्छा विकेट रहा है लेकिन बाद में ड्यू एक बड़ा कारण बन जाता हैं| टीम एक इकाई के रूप में सुधार और विकास कर रही है। कोलकाता एक मजबूत टीम है। जाते-जाते केन ने कहा कि आज के मैच में हमने एक बदलाव किया है सुंदर आज नहीं खेल रहा है लेकिन सुचित के लिए अच्छा मौका है|

टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब बात करे दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो निकोलस पूरन के सामने जहाँ होंगे वरुण चक्रवर्ती तो केन विलियमसन के सामने होगे पैट कमिंस!! वहीँ आंद्रे रसेल का सामना होगा रफ़्तार के बादशाह उमरान मलिक से, जो अपनी गेंदों से सामने खड़े बल्लेबाजों की नींद उड़ाना जानते हैं| देखा जाए तो दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े नाम शामिल हैं| ऐसे में अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि मुंबई के मैदान पर छक्के चौके की बारिश होती हुई नज़र आएगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|

कोलकाता ने अपने 5 मुकाबलों में तीन में जीत तो दो में हार मिली है| अय्यर की आर्मी के पास 6 पॉइंट्स है और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है| ऐसे में जहाँ कोलकाता अपने चौथे जीत की तलाश में होगी तो दूसरी तरफ केन की सेना लगातार तीसरी जीत को हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नज़र आएगी क्योंकि विलियमसन चाहेंगे कि पॉइंट्स टेबल में एक और जीत लेकर ऊपर की ओर आया जाए| ऐसे में मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं|

इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नंबर 25वां हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुंबई के मैदान पर मैच होने जा रहा है| यानी केन बनाम अय्यर!!! भुवि बनाम रसेल!! साथ ही साथ कुछ और भी तगड़े मुकाबले!! तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे साथ इस महामुकाबले में जहाँ आज दो अंकों के लिए एक महायुद्ध देखने को मिलेगा| अभी तक जहाँ हैदराबाद ने 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें दो में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है| केन की सेना के पास अभी 4 अंक मौजूद हैं और इस समय वो पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर काबिज़ है|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं