4.5 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन बल्लेबाज़ वॉर्नर द्वारा| पूरी तरह से गेंद की लाइन में आकर पंच किया और गैप से चौका बटोरा|
4.4 ओवर (2 रन) बल्ले का मुंह बंद करते हुए गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और दो रन हासिल किये| इसी के साथ हैदराबाद के 50 रन भी पूरे हुए|
4.3 ओवर (0 रन) पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|
4.2 ओवर (1 रन) एक और बार पुल शॉट का इस्तेमाल लेकिन सिंगल से ही काम चलाना होगा|
4.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया लेग साइड पर एक रन के लिए|
3.6 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 4 के बाद 46/0 हैदराबाद|
3.5 ओवर (2 रन) एक बार फिर से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और दो रन हासिल किया|
3.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
3.3 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.2 ओवर (0 रन) कट किया पॉइंट की दिहा में गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
3.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से दो रन हासिल किया|
2.6 ओवर (4 रन) स्वीप करते हुए गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा से चार रन हासिल किया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अश्विन के खिलाफ साहा|
2.5 ओवर (2 रन) टॉप एज लगा इस बार लेकिन गेंद नो मेंस लैंड में गिरी गेंद और दो रन मिल गए वहां पर|
2.4 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से गेंद को पंच किया और सिंगल हासिल किया|
2.3 ओवर (6 रन) छक्का!! इस पारी का पहला मैक्सिमम| पैरों पर डाली गई गेंद पर घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ और छह रन हासिल किया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अश्विन पर दबाव डाल रहे हैं वॉर्नर|
2.2 ओवर (0 रन) एक और बार बैकफुट से गेंद को पंच कर दिया और रन नहीं हासिल कर पाए|
2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
1.6 ओवर (1 रन) बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेल दिया और रन बटोरा|
1.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
1.4 ओवर (2 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को पंच करते हुए दो रन हासिल किया|
1.3 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.2 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, शॉर्टपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद|
1.1 ओवर (3 रन) बेहतरीन प्रयास था तुषार द्वारा और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया| गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की तरफ हेल दिया था और गैप से तीन रन मिले|
दूसरे छोर से गेंद लेकर कगिसो रबाडा तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ साहा ने अपना खाता खोला है| छोटी लेंथ से डाली गई गेंद को बड़े शानदार तरीके से पुल कर दिया और गैप से चार रन हासिल किये|
0.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बैकफुट से खेला ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिला|
0.3 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट हुई वहां पर लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ| सही समय पर बल्ला लगाया| पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और रन भाग खड़े हुए थे| फील्डर ने थ्रो किया लेकिन लेट हो गए|
0.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
0.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को वॉर्नर ने लाइन में आकर डिफेंड किया| रन का मौका नहीं बन पाया|
दिल्ली प्लेइंग-XI- अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पन्त, शिम्रण हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नोकिया, तुषार देशपांडे
हैदराबाद प्लेइंग-XI- डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद ख़ान, शाहबाज़ नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मा
टॉस हारने के डेविड वॉर्नर बाद ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| ये एक अच्छा ट्रैक है और हमने यहाँ पर शानदार क्रिकेट खेलनी है| उम्मीद करता हूँ कि यहाँ और भी अच्छा करेंगे| सही कहूँ तो मैं पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहता था| पिछला मुकाबला हमारे पक्ष में नहीं गया लेकिन हमे उससे सीख लेनी है| टीम के बदलाव के बारे में कहा कि केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा और शाहबाज़ नदीम अंदर आये हैं|
टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते हैं| देखने में ये एक बेहतरीन और ड्राई विकेट लग रही है लेकिन बाद में ओस आएगी इसलिए हमने पहले गेंदबाजी लेने का फैसला किया है| अब जो टीम चेज़ कर रही उसे फायदा हो रहा इसलिए मैने ये फैसला लिया है| हम टॉप टू में समाप्त करना चाहते हैं और अपनी पिछली गलतियों से सीख लेते हुए आगे बेहतर खेलंगे|
टॉस – दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये आकाश चोपड़ा और सुनील गावस्कर उन्होंने कहा कि ये पिच काफी बेहतरीन दिख रही है| ये वही पिच है जिसपर काफी रन बनते हैं| शिखर धवन और वॉर्नर बेयर्सटो की जोड़ी काफी कमाल कर सकती है यहाँ पर| चोपड़ा ने कहा कि अगर आप पहले बल्लेबाज़ी करते हैं तो काफी रन बनाने होंगे और आगे बताया कि रन चेज़ के लिए जाए तो ज्यादा सही होगा|
हैलो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के इस 47वें मुकाबले में हमारे साथ जहाँ एक बार फिर से आमने सामने होंगी दिल्ली और हैदराबाद| वैसे तो दोनों ही टीमों को दो अंकों की तलाश है लेकिन दिल्ली के पास अभी भी कई मौके हैं लेकिन हैदराबाद के साथ करो या मरो की स्थिति है| दिल्ली को प्ले ऑफ़ के लिए महज़ दो ही अंक चाहिए जबकि ओरेंज आर्मी के पास तीन ही मुकाबले बचे हैं और अगर उन तीनों में जीत हासिल करती है तो भी उनके 14 ही अंक होंगे और किसी दूसरी टीम की हार पर उन्हें निर्भर रहना पड़ेगा| हालाँकि पिछला मुकाबला जिस तरह से हैदराबाद ने पंजाब के ख़िलाफ़ गंवाया है उससे उनके हौंसले ज़रूर पस्त हुए होंगे| दिल्ली मुकाबले को जीतते प्ले ऑफ़ की दौड़ में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से उतरेगी| दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी मौजूदा खेल परिथिति से पूरी तरह से अवगत होंगे इसलिए हमे आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति|