यूएआई में जारी एशिया कप 2018 में टीम इंडिया लगातार जीत रही है, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से अभी तक वह जलवा नहीं बिखेर सके हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. वास्तव में धोनी के चाहने वालों को अपने चहेते खिलाड़ी के प्रदर्शन से निराशा ज्यादा हुई है. भारत की जीत में धोनी का यह प्रदर्शन छिप सा गया है. इसलिए धोनी के तीन मैचों में 8, 33 और 0 की परफॉरमेंस की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही. लेकिन सनी गावस्कर की निगाहों से माही का यह प्रदर्शन नहीं बच सका है. और उन्होंने अब और बेहतर परफॉरमेंस में मदद के लिए माही को नया सुझाव दिया है.
After 696 Days MS Dhoni is Back as Captian to lead Team India for 200th Time #MSDhoni #INDvAFG #AsiaCup2108 @msdhoni pic.twitter.com/9cOyBcWef9
— MS Dhoni Fans #Dhoni (@msdfansofficial) September 25, 2018
गावस्कर ने कहा कि साल 2019 विश्व कप के लिए फॉर्म हासिल करने के लिए धोनी को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि धोनी को अपने राज्य के लिए ज्यादा मैच खेलने चाहिएं. धोनी को चार दिनी मैच खेलने चाहिए और यह बात झारखंड के उभरते हुए खिलाड़ियों की मदद करेगी. बता दें कि धोनी वर्तमान में झारखंड से मेंटोर की भूमिका में जुड़े हुए हैं, लेकिन वह फाइनल इलेवन का हिस्सा नहीं है. गावस्कर ने कहा कि मुझे मालूम है कि धोनी झारखंड टीम के साथ यात्रा करते हैं, लेकिन टीम के लिए खेलना उभरते खिलाड़ियों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक साबित होगा.
यह भी पढ़ें: Reports: इसलिए एशिया कप शतकवीर शिखर धवन की टेस्ट टीम से छुट्टी होनी तय
दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि चारदिनी मैचों में लंबी पारी खेलना उन्हें दमखम और बढ़ाने में मदद करेगा. और यह बात वनडे मैचों के लिए खुद को बेहतर स्थिति में रखने में मदद करेगी. गावस्कर ने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैचों की बड़ी पारियां उन्हें आत्मविश्वास देंगी. और उनके स्टेमिना में भी वृद्धि करेगी. वैसे गावस्कर का यह सुझाव बहुत ही अच्छा है. वहीं, करीब 40 साल के वसीम जाफर विदर्भ टीम के लिए कोच और प्लेयर दोनों की भूमिका निभाते हैं और उन्होंने अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
VIDEO: सुनिए की रवींद्र जडेजा की वापसी पर क्या कह रहे हैं अजय रात्रा
अब देखने की बात होगी कि महान गावस्कर की सलाह पर धोनी कितना अमल करते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं