
Sunil Narine on toughest to bowl: दुनिया के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine)ने भारत के उन दो बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल है. बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. उससे पहले नरेन ने दो भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात की है जिसे वो सबसे खतरनाक मानते हैं. नरेन ने पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग को नाम लिया. मिस्ट्री स्पिनर नरेन ने माना है कि सहवाग दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा से उनके लिए एक बड़ी चुनौती रही है. इसके बाद नरेन ने वर्तमान क्रिकेट से यशस्वी जायसवाल का नाम लिया है.
नरेन ने जायसवाल (Sunil Narine on Jaiswal) को विश्व क्रिकेट का भविष्य माना है और कहा है कि वर्तमान में जायसवाल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें सबसे मुश्किल लगता है. जायसवाल को लेकर बात करते हुए नरेन ने कहा, "वह निडर बल्लेबाज है और मुझे लगता है कि उसके पास गेंदबाजों पर हावी होने वाली मानसिकता है और लगातार वह गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करने की इच्छाशक्ति रखता है. यकीनन जायसवाल एक भविष्य का सुपरस्टार है."
बता दें कि नरेन केकेआऱ के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिसे इस फ्रेंचाइजी से रिटेन किया है. एक ऑलराउंडर के तौर पर नरेन लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. Sunil Narine ने अबतक 176 मैच खेलकर 1534 रन बनाए हैं और कुल 180 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस बार भी नरेन केकेआऱ के लिए काफी अहम होंगे. केकेआर अपना पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी के साथ खेलने वाली है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम (KKR) – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, चेतन सकारिया/ उमरान मलिक (चोटिल)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं