विज्ञापन

वो एकलौता खिलाड़ी जिसके नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, नाम सुनकर चौंक ना जाना

Most Valuable Player of IPL History Record: आईपीएल इतिहास में ये कारनामा करने वाले एकलौते खिलाड़ी

वो एकलौता खिलाड़ी जिसके नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, नाम सुनकर चौंक ना जाना
Most Valuable Player of IPL History

IPL Unique Records: आईपीएल (IPL) के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उन्हें सबसे खास बनाती है. नारायण आईपीएल इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें तीन बार ‘प्लेयर ऑफ द सीजन' (Most Valuable Player - MVP) का खिताब मिला है। उनकी यह सफलता उनकी अद्भुत गेंदबाजी और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की गवाही देती है. 

केकेआर के तरफ से खेलते हुए सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और अपनी फिरकी से आईपीएल जगत को हैरान किया है. नरेन जब कोलकाता के लिए ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतर जाये तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता की सामने कौन-सा गेंदबाज है और ठीक यही हिसाब वो अपने गेंदबाजी के समय भी रखत है. अपने प्रदर्शन की बदौलत नरेन अब तक आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं और वो सबसे ज्यादा यानि तीन बार आईपीएल टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीजन रह चुके हैं जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है

आईपीएल में सुनील नारायण का सफर  

1. पहला MVP अवॉर्ड साल 2012

सुनील नारायण ने ड्रीम डेब्यू सीजन में पहला MVP अवॉर्ड अपने नाम किया था. 2012 में आईपीएल में एंट्री ली और अपने पहले ही सीजन में तहलका मचा दिया था. उनकी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को पूरी तरह परेशान कर दिया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन ऐसा रहा.
मैच - 15  
विकेट - 24  
इकॉनमी - 5.47  
स्ट्राइक रेट - 13.5  
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - 5/19  

इस प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती और नारायण को ‘प्लेयर ऑफ द सीजन' चुना गया. 

2. दूसरा MVP अवॉर्ड साल 2018 (ऑलराउंडर अवतार की वजह से मचाया तहलका.

2018 में, नारायण ने खुद को सिर्फ एक गेंदबाज ही नहीं बल्कि एक विस्फोटक ओपनर के रूप में भी साबित किया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इस दौरान उनका प्रदर्शन ऐसा रहा.
मैच - 16  
रन - 357  
स्ट्राइक रेट - 189.89  
फिफ्टी - 2  
विकेट - 17  
इकॉनमी - 7.65  

उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रदर्शन ने उन्हें दूसरी बार MVP बनाया.

3. तीसरा MVP अवॉर्ड – 2024

आईपीएल 2024 में, जब कई लोग मान रहे थे कि नारायण का जलवा खत्म हो चुका है, उन्होंने फिर से जोरदार वापसी की और इस दौरान उनका प्रदर्शन ऐसा रहा.
मैच - 15 
विकेट - 17 
इकॉनमी - 9.27 
रन - 488 
स्ट्राइक रेट - 180.74  

उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और तीसरी बार 'प्लेयर ऑफ द सीजन' बने.

सुनील नारायण: आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा गेमचेंजर  
1. इकलौते खिलाड़ी जो तीन बार 'MVP' बने  
2. केकेआर के लिए सबसे सफल स्पिनर  
3. एक ऑलराउंडर जिसने ओपनिंग बैट्समैन और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट दोनों की भूमिका निभाई  

नारायण आईपीएल इतिहास के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: