पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी (Sunil Gavaskar) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक या दो मैच में नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी संभाल सकते हैं. धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
यह पढ़ें- मोईन अली को आखिरकार मिला भारत आने का वीजा, पाकिस्तानी कनेक्शन होने चलते आई थी दिक्कत
गावस्कर ( Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुआ है, जिस तरह से अपने खेल के संदर्भ में उन्होंने तालमेल स्थापित किया है और जिस तरह से वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, वह लाजवाब है . गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अगर किसी मैच में एमएस धोनी विश्राम लेने का फैसला करते हैं और कप्तानी जडेजा को सौंपी जाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.''
मौजूदा चैंपियन सीएसके शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में पिछली बार के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि सीएसके के खिताब बचाने के अभियान में रुतुराज गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं