विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2012

युवाओं का प्रदर्शन बढ़िया नहीं तो सीनियर पर करें भरोसा : गावस्कर

नई दिल्ली: टीम के सीनियर खिलाड़ियों को कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा स्लो कहे जाने पर सुनील गावस्कर को कोई अचरज नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा है कि पहली बार धोनी क्रिकेट की बुनियादी समझ वाली बात कर रहे हैं। वह इस बार कोई बहाना नहीं बना रहे हैं। गावस्कर ने कहा है कि उम्र का खिलाड़ियों पर असर पड़ता है ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों का इस्तेमाल फील्डिंग करते वक्त 30 गज की सीमा के भीतर करना चाहिए। हालांकि गावस्कर ने यह भी कहा है कि जब युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो तो सीनियर खिलाड़ियों पर ही भरोसा करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunil Gavaskar, MC Dhoni, सुनील गावस्कर, महेन्द्र सिंह धोनी