विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

मैं धोनी को ही कप्तान बनाए रखने का समर्थन करूंगा : सुनील गावस्कर

मैं धोनी को ही कप्तान बनाए रखने का समर्थन करूंगा : सुनील गावस्कर
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ही समर्थन नहीं किया, बल्कि बीसीसीआई के रवि शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त करने के नए कदम की सराहना भी की।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, उसने (धोनी ने) आगे बढ़कर अगुवाई की। उसने मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी की। उसने उदाहरण पेश किया। अगर उसके उदाहरण से पूरी टीम ने सीख नहीं ली, तो मुझे नहीं लगता कि आप कप्तान को दोषी ठहरा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई विकल्प है और मैं उसे ही कप्तान बनाए रखने का समर्थन करूंगा।

बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व भारतीय ऑल राउंडर संजय बांगड़ और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भरत अरुण को शास्त्री के अंतर्गत सहायक कोच बनाया है।

गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने ऐसे कोचों, सहायक कोचों की नियुक्ति की है, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में सचमुच काफी दिलचस्पी है, उन्हें किसी व्यावसायिक हित में दिलचस्पी नहीं है। उनका असर पड़ेगा, लेकिन ध्यान रहे कि यह तुरंत नहीं होगा, इसलिए आपको थोड़ा और धैर्य बरतना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, संजय बांगड़, भरत अरुण, बीसीसीआई, भारत बनाम इंग्लैंड, MS Dhoni, Ravi Shashtri, Sunil Gavaskar, Sanjay Bangar, Bharat Arun, BCCI