विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

गावस्‍कर के बयान पर भड़का ओसीए, कहा - वह मैच स्थल का फैसला नहीं कर सकते

गावस्‍कर के बयान पर भड़का ओसीए, कहा - वह मैच स्थल का फैसला नहीं कर सकते
सुनील गावस्‍कर की फाइल फोटो
भुवनेश्वर: ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने सुनील गावस्कर की कटक के बाराबती स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान को इस मसले पर फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है।

ओसीए सचिव आशीर्बाद बेहड़ा ने कहा, ‘सुनील गावस्कर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का स्थान तय करने का अधिकार नहीं है। वह केवल कमेंटेटर हैं।’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान दर्शकों के व्यवहार और पुलिस की प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना करते हुए गावस्कर ने कहा था कि बाराबती स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय स्थल के रूप में दो साल का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील गावस्‍कर, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन, कटक टी-20, ओसीए, भड़के दर्शक, Sunil Gavaskar, Odisha Cricket Association, OCA, Cuttack T-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com