इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नॉर्थ-ईस्ट के सिस्टम और उनके खिलाड़ियों पर जमकर काम कर रहा है. जस्टिस लोढ़ा का संविधान लागू होने के बाद से कई ऐसे पहलू हैं, जो इन राज्यों में दुरुस्त किए जाने की जरूरत है. फिर चाहे इन राज्यों में क्रिकेट का ढांचा हो, खिलाड़ियों कि विकास हो आदि. अब जबकि उत्तरी-पूर्वी राज्यों के क्रिकेट बड़ी संख्या में इन दिनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में प्रशिक्षण ले रहे हैं, तो भारतीय बोर्ड भी इनकी हौसलाअफजायी के लिए वह हर काम कर रहा है, जो वह कर सकता है. पिछले दिनों बीसीसीआई कई हस्तियों को एनसीए में आमंत्रित कर चुका है. इन तमाम हस्तियों ने खिलाड़ियों से बात की और अपने विचार खिलाड़ियों से साझा किए. इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री एनसीए पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को झटका, बाकी बचे पूरे सीजन से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
प्रैक्टिस के दौरान सुनील छेत्री ने दिखाया कि वह क्रिकेट में भी कइयों से अच्छे हैं. अपने दौरे के दौरान भारतीय फुटबॉल कप्तान ने नेट पर बल्लेबाजी भी की, तो फील्डिंग का भी खासा देर अभ्यास किया. और उन्होंने अपने अंदाज से खिलाड़ियों को हैरान कर दिया.
NCA's Neighbour, Indian Football Captain and Legend, @chetrisunil11 dropping by on Sunday evening.
— BCCI (@BCCI) May 9, 2022
He had a delightful fielding competition and shared some learnings from his own incredible journey in Football with the boys from North East and Plate Teams. pic.twitter.com/1O1Gx7F12K
यह भी पढ़ें: धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है
मैदानी गतिविधियों के बाद छेत्री ने विस्तार से खिलाड़ियों से बात भी की और उनके सवालों के जवाब दिए.
Head Cricket, NCA - @VVSLaxman281 and Indian Football Captain and Legend - @chetrisunil11 interacting with the boys from North East and Plate Teams. pic.twitter.com/7Vp5k5kGLD
— BCCI (@BCCI) May 9, 2022
फैंस ने बीसीसीआई के इस कदम को सराहा है
Fitness
— Varun Tangri (@VarunTangri7) May 9, 2022
and since he comes from the same region and is also one of the biggest sporting icons from north-east he understands their background and culture probably better than most of the coaches there which will help in motivating them better.
सुनील की अदा से उन्हें प्रशंसा भी मिल रही है
Wonderful gesture by Sunil. The young boys can learn a lot
— N Jagannath Das_TT (@dassport_TT) May 9, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं