इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (England vs South Africa, 3rd Test) के तीसरे दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) की बराबरी कर ली है. दरअसल, ब्रॉर्ड ने टेस्ट में 563 विकेट पूरे कर Glenn McGrath की बराबरी कर ली. टेस्ट में मैक्ग्रा ने भी अपने करियर में 563 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट चटकाने का कमाल किया था तो वहीं ब्रॉर्ड ने 159वें टेस्ट मैच में इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे.
अब ब्रॉर्ड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में संयूक्त रूप से दूसरे नंबर के तेज गेंदबाज हैं. इस मामले में सबसे आगे जेम्स एंडरसन ने हैं जिन्होंने टेस्ट में अबतक 665 विकेट लिए हैं. बता दें कि ब्रॉर्ड अपने करियर में एक और विकेट लेने के साथ ही मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिय़ा के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
Stuart Broad Glenn McGrath #ENGvSA pic.twitter.com/SitzT6LYsV
— Wisden (@WisdenCricket) September 10, 2022
तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में केवल 118 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड की ओर से रॉबिन्सन ने कमाल करते हुए 5 विकेट हॉल किए थे. इसके अलावा ब्रॉर्ड के खाते में 4 विकेट आए थे. एंडरसन एक विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 154 रन बना लिए थे. इंग्लैंड के पास इस समय तक 36 रन की बढ़त हो गई थी.
T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं