Steve Smith IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने 9 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में नाथन लियोन ने कमाल की गेंदबाजी की और 11 विकेट लेने में सफल रहे. लियोन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. लियोन की करिश्माई गेंदबाजी के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की चालाकी भी टेस्ट मैच के दौरान सुर्खियों में रही. दरअसल, स्टीव स्मिथ ने भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ जिस अंदाज में DRS का इस्तेमाल किया, उसने खूब सुर्खियां बटोरी. खासकर स्मिथ ने जिस तरह से DRS को गंवाए बिना थर्ड अंपायर के फैसले का फायदा उठाया उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. स्मिथ ने अपनी कप्तानी से एक बार फिर साबित कर दिया वो दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं.
Steve Smith as a Test captain in India:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 3, 2023
Matches - 5
Won - 2
Lost - 2
Draw - 1
A record to remember for his lifetime considering how tough it is to win in India in the last decade. pic.twitter.com/5SB7aTkLYl
स्टीव स्मिथ की चाल जिसने नियमों की खोल दी पोल, अंपायर को दिया गच्चा
भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोरदार अपील करते थे. जब गेंद बल्ले के करीब से गुजरती थी तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोरदार अपील करते थे. वहीं, जब विकेटकीपर एलेक्स कैरी बल्लेबाज के स्टंप को उसी दौरान बिखेर देते और लेग अंपायर की तरफ देखकर स्टंपिंग की अपील करते, जिसके बाद लेग अंपायर को थर्ड अंपायर की तरफ जाना पड़ता था.
Steve Smith is the first touring captain to win two Tests in India since Alastair Cook in 2012.#INDvAUS
— Nic Savage (@nic_savage1) March 3, 2023
ऐसे में थर्ड अंपायर स्टंपिंग तो चेक करता ही था बल्कि गेंद बल्ले पर लगी है या नहीं उसे भी चेक करते थे. जिसके कारण स्टंपिंग की अपील पर यह भी चेक हो जाता था कि गेंद बल्ले पर लगी है या नहीं, यानि ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा कर DRS भी बचा लेती थी. यानि बिना DRS गंवाए ऑस्ट्रेलियाई टीम हर बार अपनी अपील को थर्ड अंपायर से चेक करा लेते थे.
Steve Smith with yet ANOTHER appeal for a stumping because he wants a caught behind reviewed !
— Bernie Coen (@berniecoen) March 2, 2023
I can see a ICC rule change coming where umpires request what you want to review if this becomes a trend !!! #IndvsAus
It's smart from the skipper but don't think it looks great
क्रिकेट के नियम में लूपहोल का स्मिथ ने फायदा उठाया
भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी स्मिथ की कप्तानी की तारीफ की है. पटेल ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि, 'क्रिकेट के नियम में लूपहोल का स्मिथ ने शानदार फायदा उठाया है. मेरे हिसाब से अगर फील्ड अंपायर को लगता है कि स्टंपिंग की अपील पर बैटर नॉट आउट है, फिर उन्हें थर्ड अंपायर के पास जाने से बचना चाहिए. और जब तक फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान कप्तान कैच आउट के लिए DRS नहीं लेता है तब तक थर्ड अंपायर को इसे चेक नहीं करना चाहिए.'
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं