
विराट कोहली चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरे. विराट के आउट होने का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मजाक उड़ाया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली की कंधे की चोट का मजाक उड़ाया
विराट कोहली तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरे थे
पहले मैक्सवेल ने फिर स्टीव स्मिथ ने कंधा पकड़कर मजाक उड़ाया
पहले मैक्सवेल ने उड़ाया मजाक
भारतीय टीम ने तीसरे दिन पहला सत्र ख़त्म होने से ठीक पहले रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय का विकेट खो दिया. पारी को आगे बढ़ाने के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली चोटिल होने के बावजूद मैदान पर आए. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को संवारने की कोशिश की. 81वें ओवर की तीसरी गेंद कमिंस की गेंद का सामना पुजारा ने किया और एक जबरदस्त शॉट लगाया. गेंद मिड विकेट और स्क्वॉर लेग के बीच जा रही थी और मैक्सवेल इसके पीछे जा रहे थे. गेंद को रोकने के प्रयास में मैक्सवेल ने उसी तरह से डाइव लगाई जैसे विराट ने लगाई था. इसके बाद मैक्सवेल ने अपने कंधे पर हाथ रखते हुए इशारा किया. उनके कंधे के इशारे से ऐसा लगा जैसे वो विराट को बताना चाह रहे हों कि डाइव ऐसे लगाई जाती है.
कप्तान स्मिथ ने भी कोहली की खिल्ली उड़ाई
81वें ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस की गेंद को विराट ने खेला. गेंद सेकेंड स्लिप पर की ओर गई जहां स्टीव स्मिथ ने कैच कर लिया. कैच लेने के ठीक बाद स्मिथ ने अपने कंधे पर हाथ रखा और आउट की अपील की. इतना ही नहीं, विराट का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कुछ कहा. विराट ने पवेलियन लौटते-लौटते स्मिथ के कमेंट पर आपत्ति जताई और फील्ड अंपायर से शिकायत की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्लेन मैक्सवेल, Glenn Maxwell, स्टीव स्मिथ, Steve Smith, विराट कोहली, Virat Kohli, विराट कोहली का मजाक, Virat Kohli's Shoulder Injury, INDvsAUS Third Cricket Test Match, Cricket News In Hindi