
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से कोहली ने 186 रन की विराट पारी खेली. जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में 571 रन बनाने में कामयाब हुई और पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त भी ले ली. सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शतक के बाद दोहरा शतक भी देखने को मिलेगा. लेकिन वे मात्र 14 रन से दोहरा शतक लगाने से चूक गए. यहां पर आपको बता दें कि विराट कोहली दोहरा शतक लगा सकते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक ऐसी चाल चली कि कोहली उसमें फंसकर अपने करियर का 8वां शतक लगाने से चूक गए. अब स्मिथ ने किंग कोहली को आउट करने के लिए ऐसी कौन-सी चाल चली कि वे इसे समझ नहीं पाए तो आइए आपको बताते हैं.
स्मिथ ने चली थी ये चाल
बता दें कि विराट जब अपने करियर के 8वें दोहरे शतक से मात्र कुछ ही रनों की दूरी पर थे तब स्मिथ ने सभी 9 फील्डर्स को बाउंड्री लाइन पर तैनात कर दिया. फिल्ड पोजीशन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कीपर व बॉलर को छोड़ दिया जाए तो ऑस्ट्रेलियन टीम के सभी फील्डर्स सीमा रेखा पर हैं. विराट भी स्मिथ के बिछाए इस जाल में फंस गए और बाउंड्री लाइन पर एक बड़ा शॉट लगाने के चलते 186 के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे और आउट हो गए, इसी के साथ भारत की पारी भी 571 के स्कोर पर सिमट गई. यानि कि आखिरकार स्मिथ ने विराट को अपने जाल में फंसा ही लिया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 3 रन बना लिए हैं.
Field for Virat Kohli - everyone at the boundary. pic.twitter.com/GdyaYSgxHv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2023
क्या तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट अपने करियर का 8वां दोहरा शतक लगाने से मात्र 14 रन से चूक गए. बता दें कि ये उनके टेस्ट करियर का ये 28वां शतक है. विराट के बल्ले से 1205 दिन, 23 मैचों और 41 पारियों के बाद शतकीय पारी देखने को मिली. पूर्व भारतीय कप्तान के आउट होते ही भारत की पहली पारी भी 571 के स्कोर पर खत्म हो गई. विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी का इंतज़ार था और विराट ने भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 186 रन की दमदार पारी खेलकर उन्होंने दर्शा दिया है कि उन्हें इस खेल का किंग यूंही नहीं कहा जाता. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम कुल 75 शतक हो गए हैं. अब वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से 26 शतकों की दूरी पर हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं