विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी चाहते हैं श्रीनिवासन

दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी चाहते हैं श्रीनिवासन
फाइल फोटो
चेन्नई:

आईसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने बुधवार को कहा कि खेल की संचालन संस्था राजस्व हासिल करने के लिए नई रणनीतियां बनाएगी जिससे वे क्रिकेट प्रेमी जनता को फिर स्टेडियम में लाने में सफल रहेंगे।

श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 'हाई टी' के दौरान बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई की अन्य इकाइयों जैसे कि मुंबई, झारखंड, बंगाल, गोवा, आंध्र, हैदराबाद, हरियाणा, कर्नाटक और केरल के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। महाराष्ट्र, विदर्भ, असम और त्रिपुरा क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि हालांकि इसमें शामिल नहीं हुए।

इसका आयोजन श्रीनिवासन गुट ने टीएनसीए में फिर सत्तारूढ़ होने और उनके आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होने के उपलक्ष्य में किया था।

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य इकाई के एक सदस्य ने कहा, 'उन्होंने स्टेडियम में दर्शकों की वापसी के उपायों पर बात की। आईसीसी चेयरमैन चाहते हैं कि राजस्व बढ़ना चाहिए जिससे उन्हें दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए नई योजनाओं पर काम करने में मदद मिलेगी।'

उन्होंने कहा, 'दूसरा महत्वपूर्ण बिंदू यह सुनिश्चित करना था कि एसोसिएट देशों को उनके प्रदर्शन का पर्याप्त इनाम मिलना चाहिए और उन्हें शीर्ष देशों के साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट दर्शक, एन श्रीनिवासन, बीसीसीआई, आईसीसी प्रमुख, Cricket Viewers, N Srinivasan, BCCI, ICC Chief
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com