विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

मेरी 'आत्मा' ने मुझे बीसीसीआई प्रमुख बने रहने की अनुमति दी : श्रीनिवासन

मेरी 'आत्मा' ने मुझे बीसीसीआई प्रमुख बने रहने की अनुमति दी : श्रीनिवासन
फाइल फोटो।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में वापसी करने वाले आलोचनाओं में घिरे एन श्रीनिवासन ने कहा कि उनकी अंतरात्मा साफ थी और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था।

यह पूछने पर कि क्या उनकी अंतरात्मा ने उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने की अनुमति दी जबकि उनके दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रिंसिपल गुरुनाथ मय्यप्पन पर मुंबई पुलिस द्वारा आईपीएल छह स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण के संबंध में आरोप पत्र दायर किया गया। श्रीनिवासन ने कहा कि नैतिकता का कोई मुद्दा नहीं था क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।

श्रीनिवासन ने कहा, ‘निश्चित रूप से अगर मैं ऐसा महसूस नहीं करता तो मैं इस पद पर जारी नहीं रहता। जैसा कि मैंने शुरू में कहा है कि मैं जो करता हूं, उसपर बना रहता हूं। अगर मैंने कुछ गलत किया होता, तो हां, मेरी अंतरात्मा इसकी अनुमति नहीं देती। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं था, यही मैंने शुरू से कहा है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन श्रीनिवासन की अंतरात्मा, बीसीसीआई प्रमुख, एन श्रीनिवासन, N Srinivasan, Supreme Court, BCCI Boss
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com