विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने वनडे और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा

श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने वनडे और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा
रंगना हेराथ की फाइल तस्वीर
कोलंबो: श्रीलंका के बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रंगाना हेराथ ने रविवार को सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलविदा कह दिया, ताकि वह टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकें। हेराथ ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया है।

रंगना ने कहा, 'अगले आठ महीने में हमें 12 टेस्ट खेलने हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला सही है, क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को 2019 विश्व कप के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा और मेरा भार भी कम होगा।'

हेराथ ने टी-20 विश्वकप 2014 में श्रीलंका की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल की तरह रहे मैच में तीन रन देकर पांच विकेट लिए थे। उन्होंने 17 टी-20 मैचों में 18 और 71 वनडे में 74 विकेट लिए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने हेराथ को टेस्ट करियर के लिए शुभकामना दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रंगना हेराथ, श्रीलंका, क्रिकेट, रंगना हेराथ का संन्यास, Rangana Herath, Cricket, Sri Lanka, Rangana Herath Retires