विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

कुमार संगकारा बने 13,000 वन-डे रन ठोकने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज

कुमार संगकारा बने 13,000 वन-डे रन ठोकने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज
फाइल फोटो
हम्बनटोटा:

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक-दिवसीय मैच के दौरान अपनी पारी का 13वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। अब वह सनथ जयसूर्या के बाद इस क्लब में शामिल होने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जबकि भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सूची में पहले और दूसरे नंबर हैं।

इस सूची में शीर्ष पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने अपने एक-दिवसीय करियर में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं, जिनके लिए उन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों का इस्तेमाल किया। उनके बाद इस लिस्ट में कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 375 वन-डे इंटरनेशनल मैचों की 365 पारियों में 42.03 की औसत से 13,704 रन बनाए हैं।

तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 445 मैचों की 433 पारियों में 32.36 की औसत से 13,430 रन ठोके। वैसे, 13,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम पारियों का इस्तेमाल किया था, और वह अपने करियर की 321वीं पारी में इस आंकड़े तक पहुंच गए थे, जबकि रिकी पोंटिंग ने इसके लिए 341 पारियां, तथा जयसूर्या ने 416 पारियां खेली थीं।

कुमार संगकारा के करियर का यह 386वां मैच तथा 363वीं एक-दिवसीय पारी थी, और उन्होंने अब तक 40.15 की औसत से रन बनाए हैं। कुमार संगकारा के नाम एक-दिवसीय मैचों में 19 शतक और 88 अर्द्धशतक दर्ज हैं। वह अपने पूरे एक-दिवसीय करियर में तीन टीमों की ओर से खेले हैं, जिनमें श्रीलंका के अतिरिक्त आईसीसी विश्व एकादश तथा एशिया एकादश शामिल हैं।

उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए 12,741 रन ठोके, जबकि आईसीसी विश्व एकादश की तरफ से 138 और एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए 121 रन बनाए हैं। कुमार संगकारा ने अपने पूरे करियर के दौरान सबसे ज़्यादा 2,700 रन भारत के खिलाफ बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार संगकारा, वनडे में 13000 रन, श्रीलंकाई बल्लेबाज, Kumar Sangakkara, ODI Runs, Sri Lanka Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com