श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को कोलकाता पहुंच गई. वह तीन टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौर पर आई है. दिनेश चंडीमल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम भारत में अपना पहला टेस्ट ईडन गार्डंस स्टेडियम में 16 नवंबर से खेलेगी.
यह भी पढ़ें : 16 नवंबर से शुरू होगा श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा, बीसीसीआई ने जारी किया सीरीज का कार्यक्रम
श्रीलंकाई टीम गुरुवार को अभ्यास करेगी और शनिवार से बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. कुछ ही महीने पहले भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था और तीनों प्रारूप में खेले गए नौ मैचों में श्रीलंका को मात दी थी.
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
श्रीलंका ने हालांकि उस खराब प्रदर्शन से बाहर निकलते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से धूल चटाई थी, लेकिन वनडे में उसे पाकिस्तान के हाथों 0-5 से मात खानी पड़ी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं