फोटो साभार- एएफपी
नई दिल्ली:
श्रीलंका का न्यूज़ीलैंड दौरा खत्म हो गया है और टेस्ट, वनडे और टी20 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और वह तीनों ही सीरीज़ हार गई। श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा ने टीम के इस खराब प्रदर्शन की जांच करने का ऐलान किया है और कहा है कि टीम के कई खिलाड़ी इस पूरे दौरे पर मैच से पहले रात भर party करते रहे और खेल पर ध्यान देने की बजाय मौज-मस्ती में व्यस्त रहे।
खेल मंत्री ने ये भी कहा कि उनके पास दौरे के दौरान हुई पार्टियों की तस्वीरें भी हैं जो बताती हैं कि खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर बिलकुल नहीं था। इतना ही नहीं खेल मंत्री ने ये कहकर श्रीलंकाई क्रिकेट में भूंचाल ला दिया कि न्यूज़ीलैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों का व्यवहार लज्जाजनक रहा और ऐसे बर्ताव पर खिलाड़ियों को शर्म आनी चाहिए। टीम में किसी तरह का कोई अनुशासन नहीं था, सब मानो किसी पिकनिक मनाने वहां गए थे और इसका असर खिलाड़ियों के खेल पर भी खूब पड़ा।
मंत्री साहब ने जल्द ही टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ औ कोच को मीटिंग के लिए बुलाया है जिसमें वो सबूतों के साथ उनसे कई सवाल पूछेंगे। पिछले 5 सालों में टीम 7 कोच बदल चुकी है और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उसकी रैंकिंग नीचे गई है।
खेल मंत्री ने ये भी कहा कि उनके पास दौरे के दौरान हुई पार्टियों की तस्वीरें भी हैं जो बताती हैं कि खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर बिलकुल नहीं था। इतना ही नहीं खेल मंत्री ने ये कहकर श्रीलंकाई क्रिकेट में भूंचाल ला दिया कि न्यूज़ीलैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों का व्यवहार लज्जाजनक रहा और ऐसे बर्ताव पर खिलाड़ियों को शर्म आनी चाहिए। टीम में किसी तरह का कोई अनुशासन नहीं था, सब मानो किसी पिकनिक मनाने वहां गए थे और इसका असर खिलाड़ियों के खेल पर भी खूब पड़ा।
मंत्री साहब ने जल्द ही टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ औ कोच को मीटिंग के लिए बुलाया है जिसमें वो सबूतों के साथ उनसे कई सवाल पूछेंगे। पिछले 5 सालों में टीम 7 कोच बदल चुकी है और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उसकी रैंकिंग नीचे गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यूजीलैंड, क्रिकेट, श्रीलंका टीम, खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा, New Zealand Tour, Sri Lankan Cricket Team