विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने ग्राहम फोर्ड

दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने ग्राहम फोर्ड
कोलंबो: दक्षिण अफ्रीका के ग्राहम फोर्ड दूसरी बार श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। वह मर्वन अटापट्टू की जगह लेंगे। अटापट्टू ने पांच महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। फोर्ड फरवरी में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे।

इसका ऐलान सर्रे काउंटी की वेबसाइट ने किया, जिसने पुष्टि की कि उसके मौजूदा कोच फोर्ड अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ने जा रहे हैं। फोर्ड 2012 से दो साल तक श्रीलंका के कोच थे। वह 2014 में सर्रे से जुड़े थे। सूत्रों के अनुसार फोर्ड का करार इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप तक होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम, मुख्य कोच, ग्राहम फोर्ड, Sri Lankan Cricket Team, Head Coach, Graham Ford