
Asia Cup T20 SL vs AFG: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में शनिवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट हराकर सुपर 4 स्टेज का पहला मैच जीता. अफगानिस्तान की ओर से दिए गए 176 रन के टारगेट को श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट गवांकर हासिल किया. कुसल मेंडिस (36 रन), पथुम निसानका (35 रन), दनुष्का गुणाथिलका (33 रन) और भानुका राजपक्षे (31 रन) ने मिलकर श्रीलंका के लिए जीत की कहानी लिखी. अफगानिस्तान को खराब फील्डिंग का खामियाजा उठाना पड़ा. अफगानिस्तान के लिए नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले, अफगानिस्तान ने 6 विकेट गवांकर 175 रन बनाए थे. शानदार बल्लेबाजी करने के बाद आखिरी ओवरों में अफगानिस्तान को कई झटके लगे. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका को दो विकेट मिले.
Brilliant chase from Sri Lanka! 👊#RoaringForGlory #SLvAFG pic.twitter.com/X4KKcaH5ng
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 3, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही :
अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
श्रीलंका : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2022 Super Four Match 1 SL vs AFG Score Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं