
बॉल टैंपरिंग मामले में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर एक टेस्ट मैच का बैन लग गया है, मतलब वो वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन श्रीलंका की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है. टेस्ट मैच में तीसरे दिन जब श्रीलंका के खिलाड़ी करीब दो घंटे तक मैदान पर नहीं उतरे तब ICC ने श्रीलंका के कप्तान, कोच और मैनेजर पर " खेल भावना क खिलाफ़ व्यवहार" का आरोप लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: शतक के सहारे शिखर धवन और मुरली विजय ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ और अगर ये बात साबित हुई तो फिर कप्तान चंडीमल, कोच हथुरासिंगे और मैनेजर असंका गुरुसिंगे पर दो से चार टेस्ट का और बैन लग सकता है. चंडीमल पर गेंद के साथ छेडछाड़ करने का आरोप तब लगा जब उन्होंने अपनी जेब से एक मीठी चीज निकालकर पहले उसे चबाया और फिर उसके थूक को गेंद पर लगाया. मैच के बाद चंडीमल ने ये बात तो स्वीकार की कि उन्होंने मुंह में कुछ डाला था, पर ये उन्हें याद नहीं कि उन्होंने क्या खाया था. कुल मिलाकर आगे आने वाले दिन चंडीमल के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होने वाले हैं.