
भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय (Murali Vijay) का दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की पहली वाइफ निकिता से अफेयर रहा था. जिसके कारण दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली वाइफ को तालाक दिया उसके बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी कर दी. वहीं, अब दिनेश कार्तिक भी दूसरी शादी कर अपना घर बसा चुके हैं. कार्तिक ने स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से सास 2015 में शादी की. बता दें कि पहले दिनेश और मुरली विजय दोस्त हुआ करते थे लेकिन साल 2012 के आईपीएल के दौरान कार्तिक की वाइफ निकिता की दोस्ती विजय से हुई. यह दोस्ती इतनी बढ़ी कि विजय और निकिता एक दूसरे से प्यार कर बैठे. जब कार्तिक को दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो कार्तिक ने निकिता को तालाक देने का फैसला किया. जिस समय निकिता को कार्तिक ने तालाक दिया उस समय वो मां बनने वाली थी. दिनेश के तालाक देने के बाद विजय ने साल 2012 में निकिता से शादी की और बच्चे को भी अपनाया. इस समय दोनों अपने मैरिज लाइफ में काफी खुश हैं.
Cricket fact #23
— Chinmaiy Pawaskar (@Chinmaiy) May 10, 2020
Dinesh karthik's ex-wife is Murali Vijay's current wife
T Dilshan's ex-wife is Upul Tharanga's current wife.
वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) की पहली वाइफ निलंका विथानगे का अफेयर श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उपुल थरंगा (Upul Tharanga) से रहा. बता दें कि थरंगा के साथ वाइफ निलंका का अफेयर की खबर मिलने के बाद दिलशान ने 2008 में अपनी पहली वाइफ को तालाक दे दिया. जिस समय दिलशान ने निलंका को तालाक दिया उस समय दोनों को एक बेटा भी था. तालाक के बाद दिलशान ने अपने पहले बेटे को अपनाया नहीं बल्कि पहली वाइफ के साथ ही जाने दिया.
TIL that Dilshans first wife is married to Upul Tharanga
— Arnab Ray (@greatbong) March 17, 2016
खबरों की मानें तो दिलशान औऱ उनकी वाइफ निलंका की शादी अच्छे दौर से नहीं गुजर रही थी, अक्सर दोनों एक दूसरे से झगड़ा करते रहते थे. यही कारण था कि दिलशान पहली वाइफ निलंका से अलग रहने लगे थे. इसी दौरान निलंका और थरंगा नजदीक आए और दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. साल 2008 में दिलशान के तालाक देने के बाद थरंगा ने निलंका के साथ शादी कर दी. बता दें कि दिलशाल ने भी निलंका को तालाक देने के बाद अपनी दोस्त मंजूला से दूसरी शादी कर ली. बता दें कि दिलशान से दूसरी शादी से दो बच्चे हैं.
भले ही निजी जिन्दगी में दिलशान और थरंगा के रिश्ते अच्छे नहीं रहे लेकिन श्रीलंका टीम की ओर से खेलते समय दोनों अपने निजी रिश्ते को कभी हावी होने नहीं दिया. दोनों ने श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) के लिए कई यादगार पारियां भी खेली. एक तरफ जहां दिलशान श्रीलंका क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर जाने गए.
Gym time ????????????????♀️ #workout #healthylifestyle pic.twitter.com/wNyEGTuMlr
— Upul Tharanga (@upultharanga44) December 29, 2019
दिलशान ने अपने करियर में 87 टेस्ट खेले और इस दौरान 5492 रन बनाए जिसमें 16 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे में दिलशान के नाम 22 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है.
टी-20 इंटरनेशनल में दिलशान ने 120 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 80 मैच खेलकर कुल 1889 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल रहा. वहीं, थरंगा ने अपने करियर में अबतक 31 टेस्ट मैच खेलकर 1754 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहा. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 235 मैच खेलकर 6951 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहा. थरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए कप्तानी भी की है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं