विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

संगकारा के तूफानी शतक से श्रीलंका 180 रन से जीता

कोलंबो: कुमार संगकारा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 169 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने प्रेमदासा स्टेडियम में पांच मैचों की वनडे शृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 180 रन से शिकस्त दी।

संगकारा ने अपनी पारी में 137 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और छह छक्के मारे जिससे श्रीलंका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 31.5 ओवर में महज 140 रन पर सिमट गई।

श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने 31 रन देकर और रंगना हेराथ 25 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। तिलकरत्ने दिलशान ने दो जबकि लसिथ मलिंगा और शमिंडा इरांगा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज एलविरो पीटरसन (29) और रोबिन पीटरसन (29) ने बनाए। टीम के लिए कोई उपयोगी साझेदारी नहीं बनी।

इससे पहले संगकारा ने 16वां वनडे शतक पूरा किया। अपना 350वां मैच खेल रहे संगकारा ने भारत के खिलाफ 2005 में बनाए नाबाद 138 रन के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर को भी पीछे छोड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kumar Sangkara, कुमार संगकारा, तूफानी शतक, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, Sri Lanka, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com