विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2012

श्रीलंका ने डकवर्थ लुइस के सहारे जीता दूसरा वन-डे मैच

पाल्लेकेल: श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस पद्धति के सहारे 14 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 250 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने जब 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बनाए तभी बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। तब बराबरी का स्कोर 104 रन था और इस तरह से श्रीलंका मैच जीतने में सफल रहा।

श्रीलंका की तरफ से कप्तान महेला जयवर्धने ने नाबाद 43 रन बनाए जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 37 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की इस हार से रोस टेलर और ब्रैडली जान वाटलिंग के अर्द्धशतक भी बेकार चले गए। कप्तान टेलर ने 62 गेंद पर 72 रन बनाए जिसमें दो छक्के और सात चौके शामिल हैं। यह एकदिवसीय मैचों में उनका 21वां अर्द्धशतक है। वाटलिंग ने छह चौकों की मदद से 55 रन की प्रभावशाली पारी खेली। यह उनका चौथा अर्द्धशतक है। टेलर ने जेम्स फ्रैंकलिन (नाबाद 35) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज रोब निकोल ने 46 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दस ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए।

पांच मैचों की शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sri Lanka, श्रीलंका, डकवर्थ लुईस, दूसरा वनडे