विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

श्रीलंका ने 6 विकेट से दी इंग्लैंड को शिकस्त, सेमीफाइनल में होगा टीम इंडिया से मुकाबला

श्रीलंका ने 6 विकेट से दी इंग्लैंड को शिकस्त, सेमीफाइनल में होगा टीम इंडिया से मुकाबला
प्रतीकात्मक फोटो
मीरपुर: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को श्रीलंका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में अब श्रीलंका का मुकाबला 9 फरवरी को मीरपुर में टीम इंडिया के साथ होगा।

रविवार को मीरपुर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और उनकी पूरी टीम 49.2 ओवर महज 184 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड की ओर से सीजे टेलर ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए डी. सिल्वा ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। असिथा फर्नांडो ने भी 2 विकेट झटके।

185 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर महज 35.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 गेंदों में 95 रन बनाए। अविष्का को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, इंग्लैंड, क्वार्टर फाइनल, आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, Sri Lanka, England, Quarter Finals, ICC Under-19 Cricket World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com