विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

ट्वेंटी-20 : श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

सिडनी: सिडनी ओलिंपिक स्टेडियम में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से पराजित कर दिया। डेविड वार्नर की नाबाद 90 रनों की तूफानी पारी के बावजूद श्रीलंका ने सामूहिक टीम प्रदर्शन के जरिये इस मैच पर कब्जा जमाया।

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज वार्नर ने 62 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 90 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके अलावा एरन फिंच ने एक, शान मार्श ने छह, जार्ज बैली ने 11 और एडम वोग्स ने 25 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से नुवान कुलसेकरा और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया के 137 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 18.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए।

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुशाल परेरा ने 33, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 35, थिसारा परेरा ने नाबाद 19, लाहिरु थिरिमाने ने 20 और तिलकरत्ने दिलाशन ने 16 रनों की योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर डोहर्टी और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट चटकाए। मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वेंटी-20, Twenty-20, श्रीलंका, Sri Lanka, Australia, ऑस्ट्रेलिया