विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2013

दूसरा ट्वेंटी-20 : रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीता श्रीलंका

मेलबर्न: श्रीलंका ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर सोमवार को खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लुइस नियम के तहत हुआ। इस तरह श्रीलंका ने दो मैचों की इस शृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने 10वें ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 60 रन बनाए थे। बारिश के कारण पांच ओवर जाया हुए, लिहाजा बारिश खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया को अगले पांच ओवरों में 62 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला।

शॉन मार्श उस समय 22 और कप्तान जॉर्ज बेले 22 पर नाबाद थे। बेले और मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 14.2 ओवरों तक 106 रन तक पहुंचा दिया था लेकिन इसी योग पर बेले आउट हो गए।

बेले ने 36 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 45 रन बनाए। बेले का विकेट 14.2 ओवर में गिरा था। विकेट पर आने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने थिसिरा परेरा द्वारा फेके जा रहे 15वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के बिल्कुल करीब ला दिया

अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन मैक्सवेल और मार्श एक रन ही बटोर सके। लसिथ मलिंगा द्वारा फेंके गए 14वें ओवर में बेले और मार्श ने 18 रन बटोरे थे।

परेरा द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी लेकिन रोमांचक मुकाबले के बाद मेजबान टीम 14 रन ही बना सकी।

इस तरह श्रीलंका ने यह मैच तीन रनों से जीत लिया। उसने शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज की शानदार पारी के दम पर जीत हासिल की थी।

इससे पहले, श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 161 रन बनाए। इसमें माहेला जयवर्धने के नाबाद 61, जीवन मेंडिस के 25 और थिसिरा परेरा के नाबाद 35 रन शामिल हैं।

जयवर्धने ने 45 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि परेरा ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी हुई।

जयवर्धने ने मेंडिस के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े थे। मेंडिस ने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फाल्कनर, बेन लॉफलिन और जेवियर डोर्थी ने एक-एक विकेट लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वेंटी-20, Twenty-20, रोमांचक मुकाबला, श्रीलंका, Sri Lanka, Australia