विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुनी अपनी टीम

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुनी अपनी टीम
भारत के खिलाफ सीरीज़ में एंजेलो मैथ्यूज़ होंगे श्रीलंका के कप्तान
कोलंबो: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में 23 साल तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो के रूप में नया चेहरा भी शामिल है।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने खेलने वाली टीम में से तेज गेंदबाज सुरंगा लखमल और बल्लेबाज कितुरुवान वितांगे को बाहर किया गया है। लखमल मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं। एक और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को भी चुना गया है, लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

तीन मैचों की सीरीज़ श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा की आखिरी सीरीज़ होगी। वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कोलंबो में 20 से 24 अगस्त को होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।

टीम इस प्रकार है : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू तिरिमाने (उप कप्तान), कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चंदीमल, उपुल थरंगा, जेहान मुबारक, कौशल परेरा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, तारिंडु कौशल, नुवान प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, विश्व फर्नांडो, दुशमंत चमीरा (फिटनेस पर निर्भर)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com