
IPL 2020 SRH vs RCB IPL Match आरसीबी की ओर से 20 साल के देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने डेब्यू किया और अपने पहली ही मैच में अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल के डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाकर पडीक्कल ने साबित कर दिया कि आरसीबी ने उन्हें खरीदकर कोई गलती नहीं की है. कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज ने 42 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में पडीक्कल ने 8 चौके जमाए. विजय शंकर की गेंद पर बोल्ट आउट होकर पवेलियन लौटे. आउट होने से पहले पडीक्कल ने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाई. बता दें कि पडीक्कल ने जब अर्धशतक जमाया तो डगआउट में बैठे कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने खड़े होकर ताली बजाई. भले ही अपनी पारी को पडीक्कल बड़ा नहीं बना पाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. यहां लाइव ब्लॉग से जाने मैच का पूरा हाल
Outstanding debut from young Padikkal. Can see why there was so much hype about him. Wish him well, he is exciting. Loved the on-side pick-up shot and the drive over mid-off
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 21, 2020
Devdutt Padikkal:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 21, 2020
Fifty on First-class debut
Fifty on List-A debut
Fifty on T20 debut
Fifty on IPL debut
Serious talent! #IPL2020#RCBvsSRH
युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) से भी उम्मीदें काफी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में पडीक्कल ने अपने परफॉर्मेंस हैरान किया था और 11 मैचों में 609 रन बनाए थे. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक रहे थे. पडीक्कल और फिंच आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. 20 साल के बल्लेबाज ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
His fine innings comes to an end as Devdutt Padikkal departs for 56.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/sRKmCAq8b8
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
SRH की टीम
डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन
RCB की टीम
एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं