विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2013

श्रीसंत 12 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधेंगे

श्रीसंत 12 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधेंगे
एस श्रीसंत का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत 12 दिसंबर को गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर में परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। श्रीसंत की होने वाली पत्नी जयपुर के शाही परिवार से हैं। श्रीसंत के एक नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी।

श्रीसंत के नजदीकी ने बताया कि श्रीसंत का विवाह उनके भाई की देख-रेख में हो रहा है।

पहचान की गोपनीयता की शर्त पर श्रीसंत के नजदीकी ने बताया, "विवाह 12 दिसंबर को गुरुवायूर मंदिर में होगा। उसी दिन शाम में कोच्चि में विवाह समारोह होगा। अगले दिन भी कोच्चि में ही एक और विवाह समारोह होगा।"

दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से संबंध चल रहा था, और स्पॉट फिक्सिंग के बाद जब श्रीसंत को जेल हुई तो ऐसी कठिन परिस्थितियों में उनकी भावी पत्नी ने हमेशा उनका साथ दिया और उनका सहारा बनीं।

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत के खिलाफ किए गए जांच के बाद उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस श्रीसंत, श्रीसंत की शादी, जयपुर का शाही परिवार, S Sreesanth, Marriage Of Sreesanth, Royal Family Of Jaipur, Cricketer Sreesanth, क्रिकेटर श्रीसंत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com