विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

साल के आखिर तक फिट हो जाएंगे श्रीसंत

साल के आखिर तक फिट हो जाएंगे श्रीसंत
हैदराबाद: पैर के अंगूठे की चोट से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि वह साल के आखिर में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

श्रीसंत ने गुरुवार रात एक कार्यक्रम से इतर कहा, मैने दौड़ना शुरू कर दिया है। मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हूं। उम्मीद है कि तीन महीने के भीतर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा और दिसंबर के आखिर में चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह मजबूती से वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि इस समय का पूरा उपयोग करूं ताकि मजबूत तरीके से वापसी कर सकूं और मैं करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
S. Sreesanth, Sreesanth Fit, एस श्रीसंत, श्रीसंत होंगे फिट, Sreesanth, श्रीसंत