विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

विश्व कप-2019 में टीम इंडिया के लिए खेलूंगा : श्रीसंत

विश्व कप-2019 में टीम इंडिया के लिए खेलूंगा : श्रीसंत
एस श्रीसंत की फाइल फोटो
गुरुवायुर (केरल): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को यकीन है कि वह 2019 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। श्रीसंत मंगलवार यहां भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद लेने पहुंचे।

2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा बीते महीने बरी किए जाने के बाद श्रीसंत पहली बार सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने आए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध समाप्त नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद श्रीसंत को उम्मीद है कि वह दोबारा देश के लिए खेल सकेंगे। बीसीसीआई ने तो साफ कर दिया है कि अदालत से राहत मिलने के बाद भी श्रीसंत पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

श्रीसंत ने कहा, 'मैं बीसीसीआई के फैसला का इंतजार करूंगा क्योंकि मुझे पता है कि बोर्ड में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास दिल है। आज नहीं तो कल मुझ पर लगा प्रतिबंध जरूर समाप्त होगा। मैंने अब तक इंतजार किया है और आगे भी करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं 2019 विश्व कप में देश के लिए खेलूंगा और अगर ऐसा नहीं हो सका तो मैं केरल के लिए जरूर खेलूंगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस श्रीसंत, श्रीसंत पर बैन, बीसीसीआई, 2019 क्रिकेट वर्ल्‍डकप, हिंदी न्‍यूज, Sreesanth, Ban On Sreesanth, BCCI, 2019 Cricket World Cup, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com