T20 Word Cup Sqaud: टी-20 वर्ल्ड कप (Team India For T20 World Cup Squad) के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने की संभावना है. उससे पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने संभावित टीम का ऐलान किया है. श्रीसंत ने संभावित 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद सिराज को भी जगह दी है, दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को जगह नहीं है. वहीं, श्रीसंत ने भी अपनी टीम में शुभमन गिल को बाहर रखा है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होना है. ये भी पढ़े- कौन होगा जो टी-20 वर्ल्ड कप में मारेगा 6 गेंद पर 6 छक्का, युवराज सिंह की भविष्यवाणी
वहीं, श्रीसंत ने ओपनर के तौर पर रोहित और विराट कोहली को चुना है. इसक अलावा श्रीसंत (Sreesanth) ने नंबर 3 पर जायसवाल को जगह दी है नंबर 4 पर श्रीसंत की पसंद सूर्यकुमार यादव हैं नंबर 5 पर पंत को श्रीसंत ने रखा है. अपनी इस टीम में श्रीसंत ने हार्दिक पंड्या को भी जगह दी है. हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी श्रीसंत के पसंद बने हैं. वहीं, संजू सैमसन, जडेजा को भी श्रीसंत ने टीम मे ंरखा है. इसके अलावा स्पिनर के लिए श्रीसंत ने चहल और कुलदीप पर भरोसा जताया है.
The countdown to #T20WC2024 is 🔛, and #IncredibleStarCast icon @sreesanth36, has revealed his 15 for the #VisaToWorldCup!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 27, 2024
What do you think of his picks?
Participate in the biggest opinion poll ever on our social media handles till 1st May, and let your choices be heard! 🎤… pic.twitter.com/knYdjzNVTg
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव को अपनी टीम में चुना है. दरअसल, हाल ही में आईपीएल में मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. इस सीजन आईपीएल में मयंक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने हैं. उनकी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ का भी भऱपूर संयोजन नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि कई पूर्व दिग्गज मयंक को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं. बता दें कि भारत ने केवल एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए खिताब जीता था.
श्रीसंत ने चुनी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, मयंक यादव
श्रीसंत के अलावा जहीर खान ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. जियो सिनेमा पर जहीर ने अपने पसंद की टीम चुनी है.
Zaheer Khan picks India's squad for 2024 T20 World Cup. (JioCinema). pic.twitter.com/skIJYrNWi6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं