
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरुनाथ मय्यप्पन की महंगी यॉट से उसका एक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस को जिन चार मोबाइल फोन की तलाश थी, यह उनमें से एक है। इधर, मय्यप्पन की भूमिका की जांच के लिए बनी कमेटी में क्रिकेटर रवि शास्त्री भी होंगे।
इधर, स्पॉट फिक्सिंग में मय्यप्पन की भूमिका की जांच के लिए हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी में क्रिकेटर रवि शास्त्री और अजय शिर्के भी शामिल होंगे।
वहीं, बीजेपी नेता और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने कहा है कि एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है और तय समय पर सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
इससे पहले, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बावजूद अपना पद नहीं छोड़ने का फैसला करने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सोमवार को कहा कि उनसे इस्तीफे की मांग ‘उनके पीछे पड़ा मीडिया’ कर रहा है।
श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष कोलकाता में आईपीएल फाइनल देखने के बाद आज यहां पहुंचे। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दर्शकों ने उनकी मौजूदगी पर नाराजगी जताई थी।
हवाई अड्डे पर जब पत्रकारों ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बारे पूछा और कहा कि क्या वे नैतिक आधार पर इस्तीफा देंगे तो श्रीनिवासन ने कहा, प्रेस मेरे पीछे पड़ा है, मीडिया मेरे पीछे पड़ा है। मैं पहले ही संवाददाता सम्मेलन में सब कुछ स्पष्ट कर चुका हूं। मेरे पास इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है। श्रीनिवासन ने कल आईपीएल फाइनल से कुछ घंटे पहले प्रेस कांफ्रेंस करके घोषित किया था कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच पैनल की नियुक्ति की घोषणा भी की थी।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया ओर उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया था कि बोर्ड में उनके खिलाफ बगावत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं