
चेन्नई / मुंबई / नई दिल्ली:
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मय्यप्पन ने आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण के संबंध में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस प्रकरण की जांच कर रही अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को शाम मेयप्पन का पत्र मिला जिसमें सोमवार को पेश होने की स्वीकृति देने की मांग की गई है। इससे कुछ घंटे पहले ही उन्हें समन जारी किया गया था।
अपराध शाखा के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘इस आग्रह पर विचार किया जा रहा है।’’
पत्र की पूर्ण सामग्री के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि सीएसके के सीईओ ने रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल तक निजी रूप से पेश होने से छूट मांगी है। आईपीएल फाइनल रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा जिसमें सीएसके को हिस्सा लेना है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पूछताछ के दौरान कहा था कि वह मय्यप्पन से लगातार संपर्क में रहा है। विंदू को चेन्नई के मैच में वीआईपी स्टैंड में बैठे देखा गया था। सूत्रों के मुताबिक उसने माना कि उसे मय्यप्पन के मार्फत पास मिला था। यह बात भी सामने आई है कि विंदू और मय्यप्पन के बीच पिछले दिनों फोन पर लगातार बात होती रही। पुलिस जानना चाहती है कि इन दोनों के बीच क्या बात हुई।
विंदू के बुकीज से कथित ताल्लुकात को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और वह शुक्रवार तक पुलिस की हिरासत में है। उस पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक विंदू ने स्वीकार किया है कि उसने दो सटोरियों - पवन जयपुर और संजय जयपुर को विदेश भागने में मदद की थी। दोनों फिक्सिंग विवाद सामने आने के बाद 17 मई को फरार हुए थे। विंदू ने दोनों को अपनी कार से एयरपोर्ट तक छोड़ा था। यही नहीं उसने दोनों को होटल में भी ठहराया था।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर यह जानना चाहा है कि श्रीसंत के कमरे से क्या−क्या मिला। मुंबई पुलिस ने होटल से श्रीसंत का मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया था। इस जवाब के बाद ही कोर्ट में दिल्ली पुलिस इनका प्रोडक्शन वारंट लगाएगी।
उधर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में किसी मराठी अभिनेत्री के शामिल होने का कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है। पाटिल ने यह भी कहा कि राज्य की पुलिस चेहरा देखकर नहीं, सबूत देखकर काम करेगी और जो भी गुनहगार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट भाषा से भी)
इस प्रकरण की जांच कर रही अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को शाम मेयप्पन का पत्र मिला जिसमें सोमवार को पेश होने की स्वीकृति देने की मांग की गई है। इससे कुछ घंटे पहले ही उन्हें समन जारी किया गया था।
अपराध शाखा के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘इस आग्रह पर विचार किया जा रहा है।’’
पत्र की पूर्ण सामग्री के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि सीएसके के सीईओ ने रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल तक निजी रूप से पेश होने से छूट मांगी है। आईपीएल फाइनल रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा जिसमें सीएसके को हिस्सा लेना है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पूछताछ के दौरान कहा था कि वह मय्यप्पन से लगातार संपर्क में रहा है। विंदू को चेन्नई के मैच में वीआईपी स्टैंड में बैठे देखा गया था। सूत्रों के मुताबिक उसने माना कि उसे मय्यप्पन के मार्फत पास मिला था। यह बात भी सामने आई है कि विंदू और मय्यप्पन के बीच पिछले दिनों फोन पर लगातार बात होती रही। पुलिस जानना चाहती है कि इन दोनों के बीच क्या बात हुई।
विंदू के बुकीज से कथित ताल्लुकात को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और वह शुक्रवार तक पुलिस की हिरासत में है। उस पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक विंदू ने स्वीकार किया है कि उसने दो सटोरियों - पवन जयपुर और संजय जयपुर को विदेश भागने में मदद की थी। दोनों फिक्सिंग विवाद सामने आने के बाद 17 मई को फरार हुए थे। विंदू ने दोनों को अपनी कार से एयरपोर्ट तक छोड़ा था। यही नहीं उसने दोनों को होटल में भी ठहराया था।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर यह जानना चाहा है कि श्रीसंत के कमरे से क्या−क्या मिला। मुंबई पुलिस ने होटल से श्रीसंत का मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया था। इस जवाब के बाद ही कोर्ट में दिल्ली पुलिस इनका प्रोडक्शन वारंट लगाएगी।
उधर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में किसी मराठी अभिनेत्री के शामिल होने का कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है। पाटिल ने यह भी कहा कि राज्य की पुलिस चेहरा देखकर नहीं, सबूत देखकर काम करेगी और जो भी गुनहगार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, विंदू दारा सिंह, एन श्रीनिवासन, श्रीनिवासन दामाद, गुरुनाथ मय्यप्पन, चेन्नई सुपरकिंग्स, Spot-fixing, Vindoo Dara Singh, Gurunath Meiyappan, N Srinivasan, Chennai Super Kings