यह ख़बर 14 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चेन्नई सुपरकिंग्स के मैचों में आम दर्शक देगा मैन ऑफ द मैच

खास बातें

  • दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 अप्रैल से शुरू हो रहे छठे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आम दर्शकों को खुद से जोड़ने के लिए नई मुहिम शुरू की है। टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के मैचों में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार आम दर्शक के हाथों दिया जाएगा।
नई दिल्ली:

दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 अप्रैल से शुरू हो रहे छठे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आम दर्शकों को खुद से जोड़ने के लिए नई मुहिम शुरू की है। टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के मैचों में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार आम दर्शक के हाथों दिया जाएगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के आधिकारिक प्रायोजक एयरसेल ने इसके लिए बाकायदा ‘कौन बनेगा मैन ऑफ द मैच’ प्रतियोगिता शुरू की। यह उसके प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए है। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता के तीन भाग्यशाली विजेताओं को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देने जबकि एक विजेता को 45 दिन तक टीम के साथ घूमने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा आठ अन्य विजेताओं को अपने शहरों में टीम के खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें