विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने अश्विन को आईसीसी रैंकिंग में पीछे छोड़ा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ब्लोमफोनटेन में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने अश्विन को आईसीसी रैंकिंग में पीछे छोड़ा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा(फाइल फोटो)
दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ब्लोमफोनटेन में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.मैन ऑफ द मैच रबाडा ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाकर मैच में 63 रन देकर 10 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 254 रन से जीत दर्ज की. इस रैंकिंग में दुबई में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के नतीजे को भी शामिल किया गया है जिसे श्रीलंका ने 68 रन से जीतकर श्रृंखला 2-0 से जीती. रबादा ने इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका के रंगना हेराथ और भारत के रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा और अब उनके 876 अंक हैं. रबाडा दूसरे स्थान पर चल रहे भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा से सिर्फ आठ जबकि शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 20 अंक पीछे हैं.

यह भी पढ़ें: निर्णायक मुकाबले के लिए आज हैदराबाद में उतरेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, फैंस को जोरदार मुकाबले की उम्मीद

रैंकिंग में रबाडा के साथी तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर (नौ स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंकिंग), वेन पार्नेल (10 स्थान के फायदे से 60वां स्थान) और एंडिले फेहलुकवायो (27 स्थान के फायदे से 93वें स्थान पर) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. ब्लोमफोनटेन में शतक जड़ने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एडम मार्कराम को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है. नाबाद 135 रन बनाने वाले डु प्लेसिस दो स्थान के फायदा से 14वें जबकि 143 रन की पारी खेलने वाले मार्कराम 43 स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 61वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

VIDEO: टी-20 में भारत की हार के पीछे की वजह बताई सुनील गावस्कर ने​
भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा चौथे जबकि कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर बरकरार हैं. भारत ने हाल में कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन इसके बाजवूद लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे एक-एक स्थान के फायदे से क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले वहाब रियाज भारत के उमेश यादव को पछाड़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हारिस सोहेल 35 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com